Brock Lesnar के WWE चैंपियन बनने के बाद जबरदस्त तरीके से फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर मचाया बवाल 

WWE Elimination Chamber 2022 में ब्रॉक लैसनर की जीत से खुश नहीं है फैंस
WWE Elimination Chamber 2022 में ब्रॉक लैसनर की जीत से खुश नहीं है फैंस

WWE Elimination Chamber 2022 के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह मुकाबला एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के अंदर हुआ। हालांकि पहले मैच में 6 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन मैच के दौरान बॉबी लैश्ले को चोट लगी और वो इस मैच से बाहर हो गए।

इसके बाद बचे हुए 5 सुपरस्टार्स ने मैच को जारी रखा और इसमें पूरी तरह से ब्रॉक लैसनर का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने सभी 4 सुपरस्टार्स को टिकने का कोई मौका नहीं दिया और उन्हें डोमिनेट किया। अंत में लैसनर ने थ्योरी को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया और वो नए WWE चैंपियन बन गए। हालांकि ब्रॉक लैसनर की जीत से फैंस ज्यादा खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं और उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।

WWE Elimination Chamber 2022 में ब्रॉक लैसनर के चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:

(बॉबी लैश्ले के साथ धोखा हुआ। मुझे WrestleMania में इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखना है)

(फैंस ब्रॉक लैसनर को जीतते हुए देखना चाहते थे क्योंकि उन्हें WrestleMania में टाइटल vs टाइटल मैच चाहिए था। अब वो इसलिए गुस्सा हो रहे हैं क्योंकि जो उन्हें चाहिए था वो ही मिल रहा है।)

(ब्रॉक लैसनर को चैंबर मैच में काफी मजबूत दिखाया गया और उन्होंने सभी सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। रोमन रेंस ने Hall of Famer को सबमिशन के जरिए हराया। अब WrestleMania 38 के मेन इवेंट के बाद रोमन रेंस दो बेल्ट के साथ नजर आएंगे)

(ब्रॉक लैसनर को हराकर बॉबी लैश्ले को चैंपियन बनाने का क्या ही कारण था जब तीन हफ्ते बाद फिर से लैसनर को चैंपियन बनाना था। लैसनर से चैंपियनशिप ली ही गई क्यों?)

(चैंपियनशिप को एक नहीं किया जाएगा। WrestleMania नाईट 1 में बॉबी लैश्ले का सामना लैसनर से होगा और नाईट 2 में रेंस और लैसनर का मैच होगा।)

(यह तीसरा WrestleMania होगा जब ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच मेन इवेंट में होगा। क्या क्रिएटिविटी है।)

(ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन बनना डिजर्व नहीं करते थे, इसका कोई मतलब नहीं बन रहा है।)

(इस साल WrestleMania में सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले और एजे स्टाइल्स क्या करने वाले हैं?

(मुझे सैथ रॉलिंस के लिए काफी बुरा लग रहा है। वो अपने करियर का सबसे शानदार काम कर रहे हैं और उन्हें इसका फायदा ही नहीं हो रहा है। उन्हें WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहिए।)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now