Brock Lesnar: WWE Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का धमाकेदार मैच देखने को मिला। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और दोनों ही सुपरस्टार्स अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, इस मैच के अंत में ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले को लो ब्लो दे दिया था।इस वजह से रेफरी ने इस मैच का DQ के जरिए अंत करने का फैसला किया था। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने मैच के बाद बवाल मचाते हुए बॉबी लैश्ले और रेफरी पर खतरनाक हमला कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच का DQ के जरिए अंत हुआ।5- WWE शायद WrestleMania 39 से पहले दोनों सुपरस्टार्स को क्लीन हार नहीं देना चाहती थी View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले इस वक्त WWE में मौजूद सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स को WrestleMania 39 में बड़े मुकाबलों का हिस्सा बनाया जाने वाला है। अगर इस इवेंट से पहले ब्रॉक और बॉबी को बड़ी हार मिलती है तो इन दोनों के शोज ऑफ शोज में होने जा रहे मैच पर काफी असर पड़ सकता है।शायद यही कारण है कि WWE ने Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच का DQ के जरिए अंत करने का फैसला किया। हालांकि, कई फैंस को इस मैच का नतीजा बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और इस चीज़ के लिए वो सोशल मीडिया पर WWE की आलोचना कर रहे हैं।4- WWE Elimination Chamber 2023 में फैंस को चौंकाने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE अक्सर बड़े शोज के दौरान अपने फैसलों के जरिए फैंस को चौंकाती रहती है। जब WWE ने Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच बुक किया था तो ऐसा लगा था कि इस मैच का बेहतरीन अंत देखने को मिलेगा। हालांकि, WWE ने इस मैच का DQ के जरिए अंत करके फैंस को चौंका दिया है।अधिकतर फैंस ने शायद ही सोचा होगा कि मैच का इस तरह अंत होगा। भले ही, ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच का क्लीन अंत नहीं हो पाया लेकिन इस मैच के नतीजे की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है। यह चीज़ दर्शाती है कि यह मैच सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा है।3- ब्रॉक लैसनर को खतरनाक सुपरस्टार के रूप में पेश करने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE Elimination Chamber 2023 में हुए मैच के बिल्ड-अप के दौरान बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। इस वजह से ब्रॉक लैसनर के खतरनाक सुपरस्टार की छवि को काफी नुकसान पहुंचा था। हालांकि, WWE ने बीस्ट को हुए इस नुकसान की भरपाई Elimination Chamber इवेंट में कर दी।इस इवेंट में हुए मैच का DQ के जरिए अंत करने के बाद ब्रॉक लैसनर ने बवाल मचाते हुए दर्शाया कि क्यों उन्हें WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में गिना जाता है। देखा जाए तो WWE कई बार ऑफिशियल्स पर हमला करने के लिए अपने सुपरस्टार्स को सजा दे चुकी है और ब्रॉक लैसनर भी इस चीज़ से बच नहीं पाए थे। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि WWE रेफरी पर हमला करने के लिए इस बार बीस्ट को सजा देती है या नहीं।2- दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी जारी रखने के लिए WWE@WWEThe Beast and The All Mighty clash at #WWEChamber!1490285The Beast and The All Mighty clash at #WWEChamber! https://t.co/3FWD2wwtL8ऐसा लगा था कि WWE Elimination Chamber 2023 में हुए मैच के जरिए ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की दुश्मनी समाप्त हो जाएगी। ब्रे वायट ने भी SmackDown के आखिरी एपिसोड में बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर मैच के विजेता के खिलाफ फिउड शुरू करने के संकेत दिए थे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने कुछ और ही प्लान बना रखा है।देखा जाए तो WWE शायद ही कभी DQ के जरिए मैच का अंत करके किसी बड़ी दुश्मनी को समाप्त करती है। यही कारण है कि Elimination Chamber में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच का DQ के जरिए अंत होना इस बात का संकेत हो सकता है कि अभी यह दुश्मनी जारी रहने वाली है। वहीं, बॉबी लैश्ले जल्द ही ब्रॉक लैसनर से अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।1- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को हील टर्न कराने के लिए WWE@WWENOBODY is safe from a @BrockLesnar F-5 at #WWEChamber!3158589NOBODY is safe from a @BrockLesnar F-5 at #WWEChamber! https://t.co/eKwweYSN46ब्रॉक लैसनर WWE में वापसी के बाद से ही बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका निभाते हुए आए हैं। फैंस को ब्रॉक लैसनर का यह बेबीफेस कैरेक्टर काफी पसंद भी आया था। देखा जाए तो ब्रॉक को बेबीफेस की भूमिका निभाते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है।यही कारण है कि शायद WWE ने ब्रॉक लैसनर द्वारा बॉबी लैश्ले को लो ब्लो देते हुए मैच का अंत कराने का फैसला किया ताकि इस चीज़ के जरिए ब्रॉक को हील टर्न कराया जा सके। इस मैच के बाद ब्रॉक लैसनर हील की तरह व्यवहार करते हुए भी दिखाई दिए थे। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि उन्होंने हील टर्न ले लिया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।