2 WWE Superstars जो Elimination Chamber 2024 इवेंट में फ्लॉप साबित हुए और 2 जिन्होंने प्रभावित किया

WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर, ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस
WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर, ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस

Elimination Chamber: WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 से पहले एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के रूप में आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया। इस साल Elimination Chamber का आयोजन पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में कराया गया और इस इवेंट में 50,000 से ज्यादा दर्शक मौजूद थे।

इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कई बेहतरीन मैचों के साथ-साथ कुछ अच्छे पल भी देखने को मिले। Elimination Chamber में कुछ सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस काफी अच्छी थी लेकिन कुछ रेसलर्स ने अपने परफॉर्मेंस से निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Elimination Chamber 2024 में फ्लॉप साबित हुए और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।

1- WWE Elimination Chamber 2024 में Naomi फ्लॉप साबित हुईं

नेओमी की Royal Rumble 2024 के जरिए WWE में वापसी देखने को मिली थी। वो हाल ही में संपन्न हुए इवेंट में विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा थीं। बता दें, नेओमी ने बैकी लिंच के साथ मिलकर बड़े मुकाबले की शुरूआत की थी लेकिन वो इस मैच में अपनी छाप छोड़ने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं।

यही नहीं, नेओमी विमेंस Elimination Chamber 2024 मैच में एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाई थीं। बता दें, रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर को टिफनी स्ट्रैटन ने मैच से एलिमिनेट किया था। अब यह देखना रोचक होगा कि नेओमी का इस बड़ी हार के बाद अगला बड़ा कदम क्या होने वाला है।

1- WWE Elimination Chamber 2024 में Tiffany Stratton ने प्रभावित किया

पूर्व NXT विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन भी इस साल विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा थीं। भले ही, टिफनी यह मुकाबला नहीं जीत पाईं लेकिन इस मैच में उनसे स्टार मेकिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। यही नहीं, एरीना में मौजूद दर्शक मैच के दौरान स्ट्रैटन को जबरदस्त तरीके से चीयर करते हुए दिखाई दिए थे।

कई फैंस टिफनी स्ट्रैटन के विमेंस Elimination Chamber मैच विजेता बनने में नाकाम रहने की वजह से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि टिफनी ने अपने मेन रोस्टर करियर की शुरूआत में ही WWE में काफी अच्छा फैनबेस तैयार कर लिया है। उम्मीद है कि WWE टिफनी स्ट्रैटन को इस बड़ी हार के बाद भी बेहतरीन पुश देना जारी रखेगी।

2- WWE Elimination Chamber 2024 में Austin Theory फ्लॉप साबित हुए

एक वक्त ऑस्टिन थ्योरी को WWE के अगले बड़े स्टार के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, मौजूदा समय में थ्योरी को क्रिएटिव टीम की तरफ से काफी खराब बुकिंग दी जा रही है। बता दें, ऑस्टिन Elimination Chamber 2024 इवेंट में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर मौजूद थे।

इस शो के दौरान ऑस्टिन थ्योरी को 'जोक' की तरह इस्तेमाल किया गया था। यही नहीं, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस सैगमेंट के अंत में थ्योरी पर जबरदस्त हमला करके करीब 50,000 दर्शकों के सामने उनकी बेइज्जती करते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान ऑस्टिन के साथी ग्रेसन वॉलर ने भी उनका साथ छोड़ दिया था और वो उन्हें बेबीफेस स्टार्स के हमले से बचाने की कोशिश भी नहीं करते हुए दिखाई दिए थे।

2- WWE Elimination Chamber 2024 में Drew Mcintyre ने प्रभावित किया

ड्रू मैकइंटायर इस साल के मेंस Elimination Chamber मैच विजेता हैं। ड्रू के यह मुकाबला जीतने में यूएस चैंपियन लोगन पॉल का बड़ा योगदान जरूर था। हालांकि, मैकइंटायर से इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और वो मेंस Elimination Chamber विजेता बनना डिजर्व करते थे।

बता दें, स्कॉटिश वॉरियर ने इस साल मेंस Elimination Chamber मैच में सबसे ज्यादा 3 एलिमिनेशन किए थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि ड्रू मैकइंटायर मौजूदा समय में काफी खतरनाक दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि WrestleMania 40 में ड्रू के हाथों सैथ रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन का अंत होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।

Quick Links