WWE Elimination Chamber में हुई 3 चीज़ें जिन्हें देखकर फैंस भी हक्के-बक्के रह गए

wwe elimination chamber 2024 shocking moments
WWE Elimination Chamber 2024 के चौंकाने वाले लम्हे

WWE: WWE Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट को एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच के लिए पहचाना जाता है, जिनमें हर बार हार्डकोर एक्शन फैंस का मनोरंजन करता आया है। 2024 में हुए मेंस और विमेंस चैंबर मैचों में भी दिग्गज और प्रतिभाशाली रेसलर्स कई हार्डकोर रेसलिंग मोमेंट्स का हिस्सा बने।

रैंडी ऑर्टन, बैकी लिंच और केविन ओवेंस समेत कई रेसलर्स ने अपने प्रतिद्वंदियों का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस आर्टिकल में आइए उन 3 चीज़ों के बारे में जानते हैं जिन्हें देखकर फैंस हक्के-बक्के रह गए थे।

#)Randy Orton ने WWE Elimination Chamber मैच में Logan Paul को RKO लगाया

मेंस Elimination Chamber मैच में बचे आखिरी 3 सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल रहे। ऑर्टन और मैकइंटायर काफी थक चुके थे तभी मौके का फायदा उठाने के लिए लोगन पॉल ने अपनी जेब से ब्रास नकल्स निकाले। वो इससे पहले किसी को ब्रास नकल्स से पंच लगा पाते तभी सबको चौंकाते हुए रैंडी ऑर्टन ने यूट्यूब स्टार को RKO लगाया और उसके बाद पिन करते हुए एलिमिनेट किया।

एलिमिनेट होने के बावजूद इस मैच में लोगन पॉल की भूमिका समाप्त नहीं हुई थी। इस बीच ऑर्टन ने मैकइंटायर को जोरदार RKO लगाया, लेकिन तभी लोगन पॉल ने ब्रास नकल्स की मदद से द वाइपर को नॉकआउट पंच लगा दिया। इस लम्हे को देख फैंस चौंक उठे थे और इसी मौके का फायदा उठाकर मैकइंटायर ने जीत दर्ज की थी

#)WWE सुपरस्टार टिफनी स्ट्रैटन ने ग्लास चैंबर के ऊपर से लगाई छलांग

विमेंस Elimination Chamber मैच ने हाल ही में हुए प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत की थी, जिसमें बियांका ब्लेयर और राकेल रॉड्रिगेज जैसी लंबी और तगड़ी रेसलर्स भी शामिल रहीं। मगर टिफनी स्ट्रैटन उन रेसलर्स में से एक रहीं जिन्होंने अपनी रेसलिंग स्किल्स से फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

उन्होंने अपनी ताकत के बल पर कई सुपरस्टार्स का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था। वहीं एक मौके पर उन्होंने ग्लास चैंबर के ऊपर से अन्य सुपरस्टार्स पर छलांग लगा दी थी। उनके द्वारा लगाए गए हाई-फ्लाइंग मूव ने नीचे खड़ी सभी फीमेल रेसलर्स को धराशाई कर दिया था। खैर स्ट्रैटन इस मैच को नहीं जीत पाईं, लेकिन शानदार प्रदर्शन ने उनके उज्जवल भविष्य के संकेत जरूर दिए हैं।

#)WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले ने लोगन पॉल को लगाया चैंबर तोड़ स्पीयर

WWE Elimination Chamber 2024 में एक ऐसा लम्हा देखने को मिला, जिसे देखकर लोगों को SummerSlam 2003 में गोल्डबर्ग द्वारा क्रिस जैरिको को लगाए गए स्पीयर की याद आ गई होगी। उस इवेंट में गोल्डबर्ग ने जैरिको को ऐसा स्पीयर लगाया कि दोनों रेसलर्स शीशा तोड़ते हुए चैंबर के अंदर जा गिरे थे। हालिया प्रीमियम लाइव इवेंट में बॉबी लैश्ले ने उसी मोमेंट को दोहराने की कोशिश की।

मैच में एक समय पर लोगन पॉल का ध्यान कहीं और था, लेकिन बॉबी लैश्ले उनपर हमला करने के लिए बिल्कुल तैयार थे। लैश्ले ने भागते हुए लोगन को ऐसा स्पीयर लगाया कि दोनों रेसलर्स शीशा तोड़ते हुए चैंबर के अंदर जा गिरे थे। अच्छी बात ये रही कि उनमें से किसी को चोट नहीं आई और क्राउड ने भी इस लम्हे को खूब चीयर किया। यहां तक कि क्राउड 'Holy Shit' के चैंट भी करता हुआ दिखाई दिया।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now