WWE के Elimination Chamber 2024 इवेंट में हुए सभी मैचों पर एक नजर, जानिए किसे मिली कितनी स्टार रेटिंग?

WWE Elimination Chamber में हुए हर मैच पर एक नजर
WWE Elimination Chamber में हुए हर मैच पर एक नजर

Elimination Chamber 2024: WWE का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) इवेंट अब खत्म हो चुका है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुल चार मैच देखने को मिले, जिन्हें फैंस ने बेहद पसंद किया।

Ad

पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में हुए इस इवेंट के दौरान कुछ पलों को हमेशा ही याद रखा जाएगा। इस आर्टिकल में हर मुकाबले को रेटिंग्स की कसौटी पर परखने का प्रयास करते हैं और आपको बताते हैं कि प्रत्येक मैच ने कैसा परफॉर्म किया।

- बैकी लिंच vs लिव मॉर्गन vs बियांंका ब्लेयर vs नेओमी vs टिफनी स्ट्रैटन vs राकेल रॉड्रिगेज़ (विमेंस WWE Elimination Chamber 2024 मैच)

Ad

विमेंस Elimination Chamber मैच से इस इवेंट की शुरुआत हुई, जिसमें बैकी लिंच ने बाकी पांच रेसलर्स को हरा दिया। वह इस मैच में पहले नंबर पर एंट्री करते हुए जीत दर्ज कर पाने में सफल रही हैं। टिफनी स्ट्रैटन को फैंस ने बेहद पसंद किया, खासकर वह पल जब उन्होंने पॉड के ऊपर से ही डाइव मार दी थी।

यह बात और है कि उन्हें जल्द ही एलिमिनेट कर दिया गया था। नेओमी और राकेल रॉड्रिगेज़ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें भी एलिमिनेट कर दिया गया था। बैकी लिंच, लिव मॉर्गन और बियांका ब्लेयर आखिरी तीन रेसलर्स थीं। इन तीनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन मॉर्गन ने ब्लेयर को पिन करके एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद लिंच ने मॉर्गन पर मैनहैंडल स्लैम हिट करके जीत दर्ज कर ली थी।

रेटिंग: ****1/2

- टायलर बेट और पीट डन vs फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

Ad

फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने टायलर बेट और पीट डन के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। डॉमिनिक मिस्टीरियो भी रिंगसाइड थे और उन्होंने मैच के दौरान कई बार दखल देने का प्रयास किया। न्यू कैच रिपब्लिक जीत के करीब आई लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी। एक समय पर पीट डन ने बैलर पर बिटर एंड मूव लगा दिया और ऐसा लगा कि वह जीतने वाले हैं लेकिन तभी डॉमिनिक ने फिन बैलर का पैर रोप के ऊपर रख दिया।

रेफरी ने यह देख लिया और उन्होंने डॉमिनिक को रिंग से दूर जाने के लिए कह दिया। इसके बाद मैच में और भी रोमांच आया। बेट की ताकत को भी कई बार देखने का मौका मिला। बेट ने डेमियन प्रीस्ट को कंधे पर उठाकर उन्हें कई बार स्पिन करके नीचे पटक दिया था। यह पल फैंस को काफी अच्छा लगा था। इस मैच के अंत में जजमेंट डे की तरफ से एक चोकस्लैम-कू डी ग्रा हिट करके जीत दर्ज कर ली गई थी।

रेटिंग: ****

- ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन vs बॉबी लैश्ले vs एलए नाइट vs लोगन पॉल vs केविन ओवेंस (मेंस Elimination Chamber मैच)

Ad

मेंस Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर और एलए नाइट ने शुरुआती दो रेसलर्स के तौर पर एंट्री ली, जबकि बाकी रेसलर्स पॉड में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। बॉबी लैश्ले ने लोगन पॉल को स्पीयर दे दिया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।

एक समय ऐसा लगा जैसे ऑर्टन ने मैच में अपनी पीठ चोटिल कर ली है। ऑर्टन ने पॉल पर RKO हिट कर दिया और पिन करके उन्हें एलिमिनेट किया। बाद में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर पर भी अपना मूव लगाया लेकिन वो लोगन के ब्रास नकल्स वाले पंच के कारण चित हो गए। ड्रू मैकइंटायर इस मुकाबले को जीत गए हैं और वह अब सैथ रॉलिंस को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।

रेटिंग: ****

- रिया रिप्ली vs नाया जैक्स (WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

Ad

Elimination Chamber 2024 में रिया रिप्ली और नाया जैक्स ने इस मैच को काफी एंटरटेनिंग तरीके से लड़ा, इस चीज़ को फैंस ने काफी पसंद किया। नाया ने चैंपियन पर दबाव डालने की कोशिश की लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं रह सकीं।

रिया ने नाया पर सुपरप्लेक्स हिट करने के बाद उनपर एक रिपटाइड हिट कर दिया। इसके कारण विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को जीत मिली। मैच को जीतने के बाद रिया अपने परिवार के साथ रिंगसाइड पर खुश नजर आईं, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया।

रेटिंग: ****

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications