1- जब गोल्डबर्ग ने क्रिस जैरिको पर कांच के पोड में स्पीयर लगाया था
SummerSlam 2003 काफी ज्यादा यादगार था। WWE ने इस पीपीवी के मेन इवेंट में Elimination Chamber मैच तय किया था। हर कोई इस मैच को देखकर चौंक गया था। अमूमन इस तरह के मुकाबले 30 मिनट या उससे ज्यादा लंबे होते हैं। इसके बावजूद ये मैच काफी जल्दी खत्म हो गया था।
यहां गोल्डबर्ग ने तबाही मचा दी थी। उन्होंने मैच के अंदर 5 में से 3 एलिमिनेशन किये थे। साथ ही सबसे खास पल तो उस समय आया जब गोल्डबर्ग ने पोड के पास खड़े क्रिस जैरिको पर स्पीयर लगाया। वो पोड टूट गया और दोनों ही सुपरस्टार्स बुरी तरह चोटिल हो गए। ये चीज़ काफी खतरनाक थी।
ये भी पढ़ें:- 5 धमाकेदार Elimination Chamber मैच जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे
Edited by Ujjaval Palanpure