एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी रेसलमेनिया से पहले आखिरी पीपीवी था। अब पूरी तरह से रेसलमेनिया का ही बिल्डअप देखने को मिलेगा। जैसे उम्मीद थी कि कुछ सुपरस्टार्स ने रेसलमेनिया में अपनी जगह को पक्का किया। इसके अलावा भी पीपीवी में काफी कुछ देखने को मिला।
निश्चित ही यह एक शानदार पीपीवी नहीं था और WWE ने फैंस को निराश ही किया है। इसके बावजूद शो में देखने लायक काफी कुछ था। अब बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं उन बातों पर जो WWE इस पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताई:
यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 8 मार्च, 2020
#) मेन रोस्टर में पहला टाइटल जीतने का मतलब
सैमी जेन ने मेन रोस्टर में अपनी पहली चैंपियनशिप को आखिरकार जीत लिया है। उन्होंने 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इस जीत से एक बात साफ लग रही है कि रेसलमेनिया में वो अपने टाइटल को फैटल 4वे मैच में स्ट्रोमैन, सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं।
हालांकि उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले हफ्तों में वो फेसटर्न लेते हुए मैनेजर के रोल को छोड़ देंगे। उनके लिए आगे जाते हुए यह ही बिल्कुल सही दिशा होगी।