4- Elimination Chamber 2015: रायबैक, डॉल्फ ज़िगलर, शेमस, मार्क हेनरी, आर ट्रुथ, किंग बैरेट (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
WWE ने अपनी मिड कार्ड चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच बुक किया था। मैच के लिए सभी उत्साहित थे। इसके बावजूद यहां कुछ भी खास देखने को नहीं मिला और सभी इससे निराश रहे थे। मैच में रायबैक ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी और वो नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे।
इसके बावजूद मैच में कुछ खास नहीं हुआ था। इसके चलते हर कोई इस मुकाबले को भूल जाता है। WWE के पास इसे बेहतर सुपरस्टार्स का उपयोग करके खास बनाने का एक अच्छा मौका था। इसके बावजूद न सिर्फ ये मैच बल्कि पूरा पीपीवी ही निराशाजनक रहा था और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।
Edited by Ujjaval Palanpure