3- Elimination Chamber 2018: रोमन रेंस, फिन बैलर, द मिज़, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन और इलायस (विजेता को WrestleMania 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलता)
इस मैच से काफी उम्मीदें थी। दरअसल, यहां सभी जबरदस्त सुपरस्टार्स मौजूद थे और लग रहा था कि वो एक-दूसरे को काफी अच्छी टक्कर देंगे। इसके बावजूद ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैच में सभी सुपरस्टार्स जॉबर की तरह नजर आए क्योंकि सभी को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अकेले ही एलिमिनेट कर दिया था।
हर कोई इससे निराश था क्योंकि यहां सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और जॉन सीना जैसे फैन फेवरेट स्टार्स मौजूद थे और मैच में उनकी खराब बुकिंग से सबको निराश किया था। मैच में रोमन रेंस को जीत मिली थी और सभी इसके लिए खुश थे। इसके बावजूद मैच खराब रहा था और WWE इसे बेहतर तरीके से बुक कर सकता था।
Edited by Ujjaval Palanpure