2- Elimination Chamber 2012: डेनियल ब्रायन, वेड बैरेट, कोडी रोड्स, बिग शो, सैंटीनो मारेला और द ग्रेट खली
Elimination Chamber 2012 ने सबसे ज्यादा निराश किया था। WWE ने यहां कभी जॉबर्स को बुक किया था और मैच में भी कुछ खास नहीं हुआ था। मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स को देखकर साफ लग रहा था कि ब्रायन अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे। मैच का नतीजा तय नजर आ रहा था और ये सबसे ज्यादा निराशाजनक चीज़ थी।
इसके साथ ही मैच का अंत भी काफी अजीब तरीके से हुआ था जब सैंटीनो मारेला और डेनियल ब्रायन बचे हुए थे। WWE को भी पता था कि मैच ज्यादा रोचक नहीं रहेगा। इसके चलते उन्होंने इसे मेन इवेंट में बुक न करते हुए बीच कार्ड में ही बुक कर दिया था। कोई भी फैन इस मुकाबले को याद नहीं रखना चाहेगा।
Edited by Ujjaval Palanpure