WWE Elimination Chamber, 8 मार्च 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स
द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स

#2 अच्छा: सैमी जेन का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच का ये परिणाम शायद ही किसी ने सोचा होगा और ये ही सबसे अहम बात है। रिंग और माइक दोनों पर एक जैसी पकड़ रखने वाले सैमी जब अपनी जीत का जश्न मनाने आएंगे तो उस समय उन्हें पूर्व चैंपियन से मिलने वाली चुनौती और उसके बाद जेन का जवाब इस कहानी को लाजवाब बना देगा। स्मैकडाउन में हमें एक अच्छी कहानी मिल गई है जो रेसलमेनिया में इस टाइटल को फायदा पहुंचाएगा और ये एक अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें: WWE को छोड़ने वाले 45 साल के पूर्व चैंपियन ने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया

#2 बुरा: रेफरी की गलती से चैंपियन को हुआ फायदा

एंड्राडे ने हम्बर्टो कारिलो को पिन करते समय अपने विरोधी की पैंट को पकड़ रखा था और ये नियम के अनुसार एक गलत मूव है। इसपर ध्यान ना देकर ना सिर्फ रेफरी ने चैंपियन को फायदा पहुंचाया बल्कि एक टैलेंटेड रेसलर से एक बड़े फेरबदल का मौका भी छीन लिया। आप इसके बारे में हमारे लाइव कवरेज में पढ़ सकते हैं।

Quick Links