WWE Elimination Chamber 2022 इवेंट काफी बढ़िया रहा। इस शो में कुछ शानदार मैचों का आयोजन देखने को मिला और इसी कारण इवेंट अच्छा बन पाया। सऊदी अरब में इस बार एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट का आयोजन किया गया था। इवेंट में कई सारे दिग्गज WWE सुपरस्टार्स का उपयोग किया गया था और इसी कारण शो खास बन पाया।Elimination Chamber 2022 में 7 मैच देखने को मिले थे जिसमें से एक मैच प्री-शो में हुआ था। शो में कुछ सिंगल्स मैच देखने को मिले वहीं कुछ टैग टीम मैचों का आयोजन हुआ। फैंस की निगाहें Elimination Chamber मैचों पर थी। शो के दौरान इस तरह के दो मुकाबले देखने को मिले।WWE@WWE.@WWERomanReigns showed @Goldberg why he's the reigning #UniversalChampion at #WWEChamber. @HeymanHustlems.spr.ly/6010w32wi6:30 AM · Feb 20, 20222001225.@WWERomanReigns showed @Goldberg why he's the reigning #UniversalChampion at #WWEChamber. @HeymanHustlems.spr.ly/6010w32wi https://t.co/QWgslRBS2eहर एक एपिसोड और इवेंट की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह सऊदी अरब में हुए इस शो के दौरान कुछ चीज़ों ने फैंस का दिल जीता वहीं कुछ मौकों पर प्रशंसक थोड़े निराश नजर आए। इसलिए इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2022 इवेंट की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Elimination Chamber की अच्छी बात: रोमन रेंस को गोल्डबर्ग पर जीत मिलनाWWE@WWEROMAN WINS!@WWERomanReigns retains the #UniversalTitle against @Goldberg at #WWEChamber.@HeymanHustle10:55 AM · Feb 19, 202274611400ROMAN WINS!@WWERomanReigns retains the #UniversalTitle against @Goldberg at #WWEChamber.@HeymanHustle https://t.co/JoIwgd7ap3रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स का ड्रीम मुकाबला अच्छा रहा। फैंस को उम्मीद थी कि यह मैच 3-4 मिनट तक चलेगा लेकिन मुकाबला 6 मिनट तक चला। गोल्डबर्ग ने कई मौकों पर अपने मूव्स द्वारा फैंस को चौंकाया। इसी वजह से लगा कि गोल्डबर्ग अंत में जीत हासिल कर लेंगे। हालांकि, रोमन रेंस ने अपना दबदबा बनाए रखा।उन्होंने मैच के दौरान गोल्डबर्ग की बुरी हालत की और अंत में दिग्गज को अपने मुख्य सबमिशन मूव में फंसाया। गोल्डबर्ग ने इससे निकलने की काफी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। इसी कारण रोमन रेंस को जीत मिली और उन्होने अपने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के मैच ने प्रभावित किया। साथ ही रोमन रेंस की जीत ने सभी फैंस का दिल जीता।