2- बुरी बात: Elimination Chamber मैचों की लंबाई
Elimination Chamber मैच काफी ज्यादा छोटे रहे। अमूमन इस तरह के मैच 25 से 35 मिनट तक चलते हैं और सभी सुपरस्टार्स को मैच में काफी समय दिया जाता है। हालांकि, इस साल WWE ने मैचों की लंबाई कम की और यह सही मायने में काफी निराशाजनक चीज़ साबित हुई।
दोनों ही Elimination Chamber मैच छोटे प्रतीत हुए। यह दोनों ही मुकाबले 16 मिनट से कम के रहे और इसने मुख्य रूप से फैंस को निराश किया। WWE ने जरूर एक्सपेरिमेंट किया है लेकिन देखकर लग रहा है कि यह उतना सफल नहीं हुआ है क्योंकि लंबे Elimination Chamber मैच ही फैंस को पसंद आते हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure