WWE Elimination Chamber में Brock Lesnar vs Bobby Lashley मैच के फिनिश से निराश हुए फैंस, ट्विटर पर निकाला गुस्सा

bobby lashley brock lesnar twitter reaction
बड़े मैच को लेकर ट्विटर पर फैंस का फूटा गुस्सा

Brock Lesnar: WWE Elimination Chamber 2023 से पूर्व ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) एक-दूसरे को एक-एक बार हरा चुके थे, इसलिए फैंस जानने के इच्छुक थे कि उनकी तीसरी भिड़ंत में जीत किसे मिल पाती है। जब 2 तगड़े सुपरस्टार्स आमने-सामने आ रहे हों तो कोई भी इस मुकाबले को मिस नहीं करना चाहेगा।

मैच में Brock Lesnar का खतरनाक रूप देखने को मिला, लेकिन मैच का अंत तब हुआ जब उन्हें लैश्ले पर लो-ब्लो लगाने के कारण डिसक्वालिफाई कर दिया गया। मैच ऑफिशियल रूप से समाप्त हो चुका था, लेकिन लैसनर के उसके बाद भी लैश्ले को बुरी तरह पीटना जारी रखा और यहां तक कि रेफरी पर भी खतरनाक एफ-5 लगाया। आइए जानते हैं इस मैच को ट्विटर पर फैंस से कैसी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

WWE Elimination Chamber के Brock Lesnar vs Bobby Lashley को ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रियाएं मिली

(मुझे लगता है कि WrestleMania में उनका रीमैच होने वाला है।)

(Brock Lesnar vs बॉबी लैश्ले मैच के फिनिश को देखकर लोग सोचने लगे हैं कि विंस मैकमैहन WWE में वापस आ गए हैं।)

(एडम पीयर्स को बाहर आकर ये कहना चाहिए था कि ये मैच ऐसे समाप्त नहीं होगा। वो नया रेफरी लाकर कहते कि इसे नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच में बदला जा रहा है। शायद WWE भूल चुकी है कि किस समय पर चतुराई दिखानी चाहिए।)

(WWE बॉबी लैश्ले को एक बेकार लेवल के रेसलर के रूप में क्यों दिखा रही है। ये देखना बहुत निराशाजनक है।)

(मैं लैसनर vs लैश्ले मैच को लेकर बहुत उत्साहित था और खुद मिल्कशेक बनाया था। मगर इससे पहले मिल्कशेक खत्म होता, मैच का ही अंत हो चुका था।)

(WWE अधिकांश समय बेकार कंटेन्ट तैयार करती है और इस मैच का फिनिश बहुत बकवास रहा।)

(WWE एक ड्रीम मैच को बार-बार बेकार तरीके से बुक कर रही है। क्या यही आपकी कंपनी है?)

(ये मैच बहुत बेकार रहा और हमें दोबारा लैसनर का कोई मैच देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।)

(ये मैच बिल्कुल भी अच्छा नहीं था।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now