WWE में पिछले 10 सालों में Elimination Chamber के मेन इवेंट में हुए मैच और उनके नतीजों पर नज़र

WWE
Elimination Chamber के मेन इवेंट (Photo: WWE.com)

Elimination Chamber Main Events: WWE इस समय एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) को यादगार बनाने के लिए तैयारी में लगी हुई है। अभी तक तीन मैचों का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें मेंस और विमेंस चैंबर मैच शामिल हैं। अभी कहना मुश्किल है कि इस साल कौन सा मैच मेन इवेंट में देखने को मिलेगा।

Ad

Elimination Chamber के इतिहास की बात की जाए तो पिछले कुछ सालों में कई यादगार मैचों से शो का अंत देखने को मिला। इस बीच नए चैंपियन मिले हैं, जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला, तो साथ ही रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों ने जीत भी दर्ज की है। खैर, इस आर्टिकल में हम आपको पिछले 10 सालों में हुए मेन इवेंट मैचों के नतीजों पर नज़र डालने वाले हैं।

WWE Elimination Chamber 2025 के आखिरी 10 मेन इवेंट मैचों में क्या-क्या हुआ?

-) Elimination Chamber 2015: सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। एंब्रोज़ ने रॉलिंस को पिन किया था, लेकिन बाद में मैच का नतीजा बदल दिया गया और रॉलिंस को डिसक्वालीफाई कर दिया गया। मैच के बाद केन, जेमी नोबल और जो मर्करी ने एंब्रोज़ पर हमला किया। रोमन रेंस ने सैथ पर सुपरमैन पंच और केन पर स्पीयर लगाते हुए डीन की मदद की।

youtube-cover
Ad

-) Elimination Chamber 2017: WWE चैंपियनशिप के लिए चैंबर मैच देखने को मिला। ब्रे वायट ने जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, द मिज़ और डीन एंब्रोज़ को शिकस्त दी थी। इसी के साथ वो पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे।

-) Elimination Chamber 2018: रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना, द मिज़, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और इलायस को चैंबर मैच में हराया था और WrestleMania 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल किया था।

youtube-cover
Ad

-) Elimination Chamber 2019: डेनियल ब्रायन ने कोफी किंग्सटन, एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, समोआ जो और रैंडी ऑर्टन को चैंबर मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

-) Elimination Chamber 2020: शेना बैज़लर ने नटालिया, ओस्का, लिव मॉर्गन, रूबी रायट और साराह लोगन को चैंबर मैच में हराया और WrestleMania 36 में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल किया।

-) Elimination Chamber 2021: द मिज़ ने ड्रू मैकइंटायर के ऊपर Money in the Bank कैशइन किया और इसी के साथ वो नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब हुए।

-) Elimination Chamber 2022: ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले, एजे स्टाइल्स, ऑस्टिन थ्योरी, सैथ रॉलिंस और मैट रिडल को चैंबर मैच में मात दी थी। इसी के साथ 'द बीस्ट' नए WWE चैंपियन बने थे।

youtube-cover
Ad

-) Elimination Chamber 2023: रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन को पिनफॉल के जरिए शिकस्त देते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

-) Elimination Chamber 2024: रिया रिप्ली ने नाया जैक्स को हराते हुए विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

(नोट: 2016 में Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन नहीं किया गया था।)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications