- WWE Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)काफी समय तक रोमन रेंस और सैमी ज़ेन ने एक-दूसरे को घूरा और फैंस की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त रही। रोमन ने ज़ेन को टैकल करते हुए धराशाई किया और सैमी ने रेंस को शोल्डर लॉक में फंसा लिया। रोमन ने खुद को उससे बचाया और एल्बो द्वारा अटैक किया। सैमी ने रोमन को रिंग के बाहर किया और फिर पंच लगाए। रोमन ने ज़ेन के टॉप रोप मूव को काउंटर करके काफी तगड़ा वार किया। रिंगसाइड पर रोमन ने सैमी को ड्राइव-बाय मूव दिया। रिंग में सैमी के चोप से रोमन पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने ज़ेन पर जबरदस्त तरीके से वार किया। सैमी ने पंच और चोप्स लगाकर वापसी करने की असफल कोशिश की। रोमन इसी बीच सैमी ज़ेन की पत्नी और फैंस से लगातार बातें कर रहे थे। रोमन ने सैमी की पत्नी को कहा कि वो यह सबकुछ नहीं चाहते थे और सैमी ने उन्हें धोखा दिया। रोमन, सैमी को रिंग में लेकर आए। सैमी ने रोमन पर जबरदस्त क्लोथ्सलाइन मूव लगाया और मोमेंटम हासिल किया। ज़ेन ने रिंगसाइड पर अपने परिवार के सामने रेंस की बुरी हालत की। रोमन ने रिंग में सैमी के टॉप रोप मूव को काउंटर किया। हालांकि, पूर्व NXT चैंपियन ने रोमन पर सनसेट फ्लिप मूव लगाया। रोमन ने वापसी की और ज़ेन को उठाकर पटक दिया। रोमन के सुपरमैन पंच को सैमी ने काउंटर करके एक्सपलोडर दिया। हालांकि, बाद में रेंस ने उनपर सुपरमैन पंच लगाकर पिन किया। सैमी ज़ेन ने किकआउट किया। सैमी ने रोमन के स्पीयर को काउंटर करके एक्सपलोडर दिया। सैमी ने ट्राइबल चीफ को सुपरमैन पंच दिया और हैलुवा किक लगाई। रोमन ने आखिरी समय पर किकआउट किया। रिंगसाइड पर रोमन ने सैमी के मूव को रोका और उन्हें बैरिकेड पर स्पीयर देने गए। सैमी हट गए और हेड ऑफ द टेबल को रिंग में लेकर आए। रोमन के सुपरमैन पंच से सैमी ने खुद को बचाया और थंडरबॉम्ब मूव लगाया। रेंस ने किकआउट किया। रोमन-सैमी की लड़ाई में रेफरी घायल हो गए। सैमी ने हैलुवा किक लगाई और पिन किया लेकिन रेफरी घायल थे। सैमी, रेफरी को देखने गए और इसी बीच जिमी उसो ने आकर ज़ेन पर सुपरकिक और स्प्लैश लगाया। उन्होंने रोमन का हाथ सैमी पर रखा और नए रेफरी की एंट्री हुई। ज़ेन ने आखिरी समय पर किकआउट किया। रोमन और सैमी ने एक-दूसरे पर पंच लगाए और ट्राइबल चीफ ने होमटाउन सुपरस्टार की बेइज्जती की। सैमी ने रेंस को रिंग के बाहर किया और जिमी उसो पर हमला किया। रोमन ने फायदा उठाकर स्पीयर लगाया लेकिन इसपर भी पूर्व Honorary Uce ने किकआउट किया। रोमन ने गलती से रेफरी पर सुपरमैन पंच लगा दिया। बाद में दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे की बुरी हालत की। पॉल हेमन ने रोमन रेंस को स्टील चेयर दी। वो हमला करने जा रहे थे लेकिन जे उसो यहां आए। रोमन ने जे को समझाने की कोशिश की और उन्हें सैमी पर हमला करने के लिए स्टील चेयर दी। जे उसो ने ऐसा नहीं किया और इसी कारण रेंस ने उनकी बेइज्जती करने की कोशिश की। सैमी ने गलती से जे पर स्पीयर लगाया और रोमन ने लगातार सैमी पर स्टील चेयर से हमला किया। साथ ही स्पीयर दिया और रेफरी ने आकर पिन काउंट किया। इसी के साथ रोमन की बड़ी जीत हुई। मैच के बाद जिमी ने सैमी पर हमला किया और केविन ओवेंस की चौंकाने वाली वापसी हुई। उन्होंने रोमन रेंस और जिमी की हालत खराब की और रोमन को स्टनर लगाया। साथ ही जिमी को अनाउंसर्स टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। केविन रिंग में स्टील चेयर लेकर आए लेकिन पॉल ने उन्हें रोकने की कोशिश की। ओवेंस ने उनपर स्टनर लगाया। साथ ही रोमन पर हमला किया और सैमी ज़ेन ने ट्राइबल चीफ पर हैलुवा किक लगाई। सैमी को फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला।नतीजा: रोमन रेंस ने टाइटल रिटेन रखाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_JEY IS HERE!!#WWE #WWEChamber507JEY IS HERE!!#WWE #WWEChamber https://t.co/DzjSSvzasySportskeeda Wrestling@SKWrestling_The saga of Steen & El Generico continues! #WWEChamber #WWE5410The saga of Steen & El Generico continues! #WWEChamber #WWE https://t.co/mTYfIMcyCE- ऑस्टिन थ्योरी vs मोंटेज़ फोर्ड vs ब्रॉन्सन रीड vs डेमियन प्रीस्ट vs जॉनी गार्गानो vs (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच)सैथ रॉलिंस और जॉनी गार्गानो ने मैच की शुरुआत की और उनके बीच फास्ट पेस एक्शन देखने को मिला। दोनों ने लगातार एक-दूसरे को अलग-अलग तरीके से पिन करने की कोशिश की। जॉनी ने रोप्स के बीच से रिंग के बाहर सैथ को स्पीयर दिया।तीसरी एंट्री: ऑस्टिन थ्योरी ऑस्टिन ने आते ही गार्गानो पर किक लगाई और सैथ को क्लोथ्सलाइन देकर रिंग में भेजा। ऑस्टिन ने जॉनी को चैंबर में धकेला। सैथ ने रिंग में अपना डॉमिनेशन दिखाया और उन्हें पोड में धक्का दिया। बाद में उनपर बैकब्रेकर लगाया और जॉनी गार्गानो पर पंच लगाए। सैथ और जॉनी ने मिलकर थ्योरी पर पंच लगाए। थ्योरी ने जॉनी को समझाकर अपनी साइड करने की कोशिश की लेकिन जॉनी ने उनपर ही हमला किया। थ्योरी ने पोड में खुद को बंद किया और जॉनी इसे खोल नहीं पाए। सैथ ने दूसरी साइड से इसे खोला और दोनों ने मिलकर पोड में जाकर चैंपियन का बुरा हाल किया।चौथी एंट्री: डेमियन प्रीस्ट डेमियन प्रीस्ट ने आते ही जॉनी पर बिग बूट लगाया और फिर सैथ पर भी अटैक किया। डेमियन ने सैथ के पेडिग्री मूव को काउंटर किया। डेमियन ने दबदबा बनाया। प्रीस्ट ने दोनों बेबीफेस सुपरस्टार्स के हर मूव का बढ़िया तरह से जवाब दिया। प्रीस्ट ने ऑस्टिन पर किक लगाई और रोप्स पर से जबरदस्त डाइव लगाई। सभी ने एक-दूसरे पर अपने-अपने स्टाइल में किक्स लगाई। प्रीस्ट का अंत में पलड़ा भारी रहा और सैथ ने प्रीस्ट पर सुपरप्लेक्स लगाया। साथ ही उन्हें फैल्कन एरो देते हुए पिन किया। हालांकि, प्रीस्ट ने किकआउट किया।पांचवी एंट्री: ब्रॉन्सन रीड ब्रॉन्सन रीड ने आते ही लगातार तगड़े मूव्स का प्रदर्शन किया। उन्होंने जॉनी और सैथ पर एक साथ मूव लगाया। साथ ही उन्हें रिंग कॉर्नर में स्प्लैश दिया और साथ उठाकर फॉलअवे स्लैम दिया। डेमियन ने ब्रॉन्सन को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन रीड ने पोड पर जजमेंट डे के सदस्य को स्प्लैश दिया। उन्होंने ऑस्टिन को पोड में धकेला।छठी एंट्री: मोंटेज़ फोर्ड फोर्ड ने आते ही ब्रॉन्सन को धराशाई किया और फिर थ्योरी को निशाना बनाया। उन्होंने चैंपियन पर स्पाइनबस्टर मूव दिया और रॉक की तरह एल्बो ड्रॉप लगाने गए। ब्रॉन्सन ने आकर उनपर हमला किया। थ्योरी ने रीड को उठाकर मूव देने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने काउंटर किया। फोर्ड ने जॉनी पर टॉप रोप से जबरदस्त मूव लगाया। मोंटेज़ चैंबर के टॉप पर चढ़ गए और वहां से कूदकर सभी सुपरस्टार्स को धराशाई कर दिया। मोंटेज़ फोर्ड, सैथ रॉलिंस और जॉनी गार्गानो ने मिलकर रीड पर सुपरकिक लगाई और उनपर अपने-अपने फिनिशर लगाए। फोर्ड ने फ्रॉम द हैवन्स मूव देकर रीड को पिन किया और एलिमिनेट किया। जॉनी और सैथ अन्य सुपरस्टार्स को घायल करके पोड पर चढ़ गए। दोनों ऊपर लड़ने लगे और सैथ का पलड़ा यहां भारी रहा। सैथ ने गार्गानो को टॉप से पावरबॉम्ब देने का निर्णय लिया। जॉनी ने काउंटर किया और सैथ को सुपरस्टार्स पर फेंक दिया। जॉनी ने प्रीस्ट पर सुपरकिक और टोर्नेडो DDT लगाया। उन्होंने थ्योरी पर रिंग के बाहर DDT लगाया। डेमियन ने जॉनी पर लास्ट राइड मूव लगाया और पिन करके उन्हें एलिमिनेट किया। डेमियन ने डॉमिनेट किया। सैथ ने प्रीस्ट को उठाया और मोंटेज़ फोर्ड ने ब्लॉकबस्टर मूव लगाया। फोर्ड ने प्रीस्ट को पिन करके एलिमिनेट किया। मोंटेज़ फोर्ड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और थ्योरी पर फ्रॉम द हैवन्स मूव लगाने की कोशिश की। थ्योरी ने काउंटर किया और सैथ ने फोर्ड को रिंग के बाहर स्टॉम्प दिया। थ्योरी ने सैथ पर हमला किया और खुद मोंटेज़ को पिन करके एलिमिनेट किया। सैथ और ऑस्टिन के बीच लड़ाई जारी रही और मेडिकल स्टाफ आकर फोर्ड को रिंग के बाहर ले गया। ऑस्टिन और सैथ ने एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर किया। सैथ ने थ्योरी पर पेडिग्री लगाया और स्टॉम्प देने गए। लोगन पॉल ने इतनी देर में एंट्री की और सैथ पर हमला किया। साथ ही उनपर स्टॉम्प लगाया। थ्योरी ने इस इंटरफेरेंस का फायदा उठाया और ATL मूव देकर सैथ को पिन करते हुए जीत दर्ज की।नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी ने टाइटल रिटेन रखाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@LoganPaul stomps Rollins! #WWEChamber #WWE5.@LoganPaul stomps Rollins! #WWEChamber #WWE https://t.co/1u2U41P9CKSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..@_Theory1 survives the chamber and retains the #USTitle. #WWEChamber #WWE81#AndStill..@_Theory1 survives the chamber and retains the #USTitle. #WWEChamber #WWE https://t.co/U9MOGkxkGN- ऐज और बेथ फीनिक्स vs फिन बैलर और रिया रिप्ली (मिक्स्ड टैग टीम मैच)फिन बैलर और ऐज ने मैच की शुरुआत की। फिन ने शानदार मूव लगाया लेकिन ऐज ने वापसी की। उन्होंने लगातार फिन पर पंच लगाए और फिर बेथ के साथ डबल टीम मूव्स का इस्तेमाल किया। फिन ने रिया को टैग दिया और बेथ के साथ उनकी जबरदस्त फाइट हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर लगातार क्लोथ्सलाइन लगाने की असफल कोशिश की। डॉमिनिक ने एप्रोन पर चढ़कर रिया को कान में कुछ कहा। बेथ और रिया ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। रिया के रिपटाइड मूव को Hall of Famer ने काउंटर किया। बेथ ने रिया को रिंग के बाहर भेजा और डॉमिनिक ने बेथ का ध्यान भटकाया। बेथ रिंगसाइड पर आईं और रिया पर अटैक करके उन्हें रिंग में ले गईं। फिन ने रेफरी का ध्यान भटकाया और डॉमिनिक ने बेथ पर अटैक किया। ऐज को गुस्सा आया और उन्होंने डॉमिनिक को बैकस्टेज भगाया। साथ ही फिन पर हमला किया और रिया ने लगातार फीनिक्स के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। डॉमिनिक वापस रिंगसाइड पर आ गए। बेथ टैग नहीं दे पा रही थीं और उन्होंने रिया पर DDT लगाया। बेथ कॉर्नर तक गईं लेकिन फिन रिंग के नीचे से दूसरी साइड गए। उन्होंने ऐज पर हमला किया। बेथ टैग नहीं दे पाईं और रिप्ली ने फिर दबदबा बनाया। बेथ ने रिया पर चोप्स लगाए और सुपरप्लेक्स भी दिया। फिन को टैग मिला और ऐज भी लीगल सुपरस्टार बने। दोनों ने शानदार एक्शन दिखाया और फिर ऐज ने फिन पर एजूकेटर सबमिशन लगाया और बेथ ने रिप्ली को सबमिशन में फंसाया। डॉमिनिक ने इंटरफेयर किया और बेथ ने होल्ड छोड़ दिया। इसी बीच रिया ने फीनिक्स पर हमला किया और ऐज पर ब्रास निकल्स के साथ पंच लगाया। साथ ही फिन को ऐज पर लेटा दिया। जजमेंट डे का प्लान सफल नहीं हो पाया और मैच जारी रहा। रिया ने ऐज पर पावरबॉम्ब लगाया और फीनिक्स ने बैलर को पावरबॉम्ब दिया। रिया और बेथ ने एक-दूसरे को डबल क्लोथ्सलाइन मूव दिया। रिया ने स्टील स्टेप्स पर फीनिक्स का सिर रखा और फिर स्टील चेयर से हमला करने की कोशिश की। दिग्गज ने खुद को बचाया और रिंगसाइड पर ग्लैम स्लैम दिया। ऐज ने फिन पर तगड़ा मूव लगाया और डॉमिनिक को डाइव देकर धराशाई किया। फिन ने ऐज के रिंग में आते ही उनपर हमला मूव दिया। ऐज ने स्पीयर लगाया और फिर बेथ के साथ मिलकर फिन को शैटर मशीन मूव दिया। साथ ही पिन करके बड़ी जीत दर्ज की।नतीजा: ऐज और बेथ फीनिक्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Not again!#WWE #WWEChamber102Not again!#WWE #WWEChamber https://t.co/h1gbzRiaKGSportskeeda Wrestling@SKWrestling_GLAM SLAM ON THE FLOOR!#WWE #WWEChamber251GLAM SLAM ON THE FLOOR!#WWE #WWEChamber https://t.co/dKNBiJGqa2- ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्लेमैच शुरू होते ही ब्रॉक ने बॉबी को उठाया और फिर कॉर्नर में लाकर अटैक किया। साथ ही बेली-टू-बेली सुप्लेक्स दिया। उन्होंने लैश्ले को रिंग के बाहर क्लोथ्सलाइन मूव दिया और अटैक करके रिंग में लाए। बॉबी ने अचानक लैश्ले पर स्पीयर लगाकर पिन किया। बीस्ट ने किकआउट किया। बॉबी ने फिर से लैसनर पर स्पीयर लगाया और हर्ट लॉक सबमिशन में उन्हें फंसाया। ब्रॉक ने काउंटर किया और लैश्ले को उठाकर F5 दिया। बॉबी ने हार नहीं मानी। द बीस्ट ने बॉबी पर फिर से F5 लगाया और ऑल माइटी ने किकआउट किया। लैश्ले ने खुद को ब्रॉक के मूव से बचाया और स्पीयर लगाया। बॉबी ने ब्रॉक को दोबारा हर्टलॉक में फंसाया और ब्रॉक फेडआउट होने लगे। ब्रॉक ने काउंटर किया और लैश्ले को किक द्वारा लो ब्लो दिया। रेफरी ने इसी कारण मैच का अंत DQ द्वारा किया और लैश्ले को विजेता घोषित किया। ब्रॉक ने रेफरी पर गुस्सा निकाला और उनपर अटैक किया। उन्होंने ऑल माइटी पर भी F5 लगाया। रिंगसाइड पर द बीस्ट ने बॉबी लैश्ले को अनाउंसर्स टेबल पर F5 दिया। ब्रॉक यहां नहीं रुके और उन्होंने रेफरी को भी टूटी हुई टेबल पर F5 दिया।नतीजा: बॉबी लैश्ले की DQ से जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@fightbobby defeats Brock Lesnar by DQ! #WWEChamber #WWE5.@fightbobby defeats Brock Lesnar by DQ! #WWEChamber #WWE https://t.co/Y4Xx4LD2ZPSportskeeda Wrestling@SKWrestling_F-5 THROUGH THE TABLE!! #WWEChamber #WWE81F-5 THROUGH THE TABLE!! #WWEChamber #WWE https://t.co/5WfQZzkC2X- ओस्का vs कार्मेला vs राकेल रॉड्रिगेज़ vs निकी क्रॉस vs नटालिया vs लिव मॉर्गन (विमेंस Elimination Chamber मैच)इस मैच की विजेता को WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा। नटालिया और लिव मॉर्गन ने मैच की शुरुआत की। नटालिया ने शोल्डर टैकल देकर दबदबा बनाया लेकिन लिव ने काउंटर किया। लिव ने नटालिया को चैंबर में दे मारा और फिर ड्रॉपकिक लगाई। नटालिया ने काउंटर किया और पोड में लगातार तीन बार लिव धक्का दे दिया। नटालिया ने दबदबा बनाया।तीसरी एंट्री: राकेल रॉड्रिगेज़ राकेल रॉड्रिगेज़ ने आकर नटालिया पर हमला करते हुए अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और फिर लिव को निशाना बनाया। राकेल ने दोनों विमेंस सुपरस्टार्स को रिंग कॉर्नर पर स्प्लैश दिया। उनका डॉमिनेशन रिंग के बाहर भी जारी रहा और उन्होंने नटालिया को उठाकर लगातार केज में धकेला। नटालिया ने राकेल पर सनसेट फ्लिप लगाकर उन्हें धराशाई किया और लिव को शार्पशूटर में फंसाने की कोशिश की। लिव ने खुद को बचाया और मूव को काउंटर किया।चौथी एंट्री: निकी क्रॉस निकी क्रॉस ने आते ही सभी सुपरस्टार्स को निशाना बनाया और उन्हें रिंग कॉर्नर में स्प्लैश दिया। राकेल के मूव को निकी ने काउंटर किया। क्रॉस तीनों को रिंग के बाहर लेकर आईं और लिव को पोड पर धक्का दिया। उन्होंने नटालिया और राकेल को चैंबर में दे मारा। निकी पोड पर चढ़ीं और सभी सुपरस्टार्स पर क्रॉस बॉडी मूव लगाया।पांचवी एंट्री: कार्मेलाकार्मेला ने आकर घायल लिव और नटालिया को पिन किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। निकी ने उनका पीछा किया और इसी कारण कार्मेला पोड में गईं। राकेल ने निकी को उठाकर पोड में धक्का दे दिया। पोड टूट गया और फिर राकेल, क्रॉस को रिंग में लेकर आईं और पिन करके एलिमिनेट कर दिया। कार्मेला दूसरे पोड में चली गईं और गेट बंद कर दिया। लिव ने राकेल पर कोडब्रेकर लगाया। नटालिया और राकेल के बीच टॉप रोप पर लड़ाई हुई। लिव ने पोड पर से कूदकर राकेल को सनसेट फ्लिप मूव दिया। कार्मेला ने पिन किया लेकिन राकेल ने किकआउट कर दिया।छठी एंट्री: ओस्काओस्का ने आते ही कार्मेला को निशाना बनाया। राकेल के साथ उनकी लड़ाई हुई और ओस्का ने उन्हें सबमिशन में फंसाया। राकेल ने काउंटर किया और लिव ने ओस्का को टॉप रोप मूव से धराशाई किया। कार्मेला ने लिव को नटालिया पर ओब्लिवियन लगाने से रोका और फिर नटालिया ने मॉर्गन पर शार्पशूटर लगाया और ओस्का ने भी उन्हें सबमिशन ने फंसाया। लिव फेडआउट हो गईं और रेफरी ने उन्हें एलिमिनेट घोषित कर दिया। नटालिया ने ओस्का को शार्पशूटर में फंसाया। कार्मेला ने होमटाउन सुपरस्टार पर सुपरकिक लगाई और पिन करके उन्हें एलिमिनेट किया। कार्मेला और ओस्का ने साथ में काम करके रॉड्रिगेज़ पर लगातार किक्स लगाई और डबल पिन करके उन्हें भी एलिमिनेट कर दिया। काफी समय तक ओस्का और कार्मेला के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई और फिर ओस्का के सबमिशन मूव पर पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन ने हार मान ली।नतीजा: ओस्का की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_There is no quit in @YaOnlyLivvOnce! #WWE #WWEChamber299There is no quit in @YaOnlyLivvOnce! #WWE #WWEChamber https://t.co/TjFBs5v1zQSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Down to 2!Who's going to #WrestleMania?#WWE #WWEChamber154Down to 2!Who's going to #WrestleMania?#WWE #WWEChamber https://t.co/h0fYHhLRMWWWE Elimination Chamber 2023: नमस्कार, WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। Elimination Chamber 2023 इवेंट का आयोजन काफी सालों से होते आ रहा है और यह कंपनी के सबसे अहम इवेंट्स में से एक हैं। यहां पर Elimination Chamber मैच देखने को मिलेंगे।इस बड़े इवेंट का आयोजन मॉन्ट्रियल, कनाडा में होने जा रहा है। WWE ने शो के लिए दो Elimination Chamber मैचों का ऐलान किया है। इसके अलावा एक मिक्स्ड टैग टीम और एक यूनिवर्सल टाइटल मुकाबला भी होगा। साथ ही सिंगल्स मैच भी बुक किया गया है। फैंस की उम्मीदें इस शो से बहुत ज्यादा हैं। सालों बाद कनाडा में कोई प्रीमियम लाइव इवेंट हो रहा है। ऐसे में WWE इसे रोचक बनाना चाहेगा।Jay Kumar@Jay172100The official poster for WWE Elimination Chamber 2023....#WWEChamber #EliminationChamber #RomanReigns #SamiZayn61The official poster for WWE Elimination Chamber 2023....🔥🔥🔥🔥#WWEChamber #EliminationChamber #RomanReigns #SamiZayn https://t.co/7dceJkzYwrWWE Elimination Chamber 2023 में कई तगड़े मैच होने वाले हैंइस इवेंट के लिए अभी तक कुल 5 मैचों का ऐलान किया गया है। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी का टाइटल दांव पर है और उन्हें सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट, ब्रॉन्सन रीड, जॉनी गार्गानो और मोंटेज़ फोर्ड द्वारा चुनौती मिलने वाली है। यह मैच तगड़ा रह सकता है।ओस्का, लिव मॉर्गन, नटालिया, राकेल रॉड्रिगेज़, कार्मेला और निकी क्रॉस के बीच विमेंस Elimination Chamber मैच बुक किया गया है। इस मैच की विजेता को WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस टाइटल के लिए मुकाबला मिलेगा। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी खास रह सकता है।Joe Scott@JoeScottMCTonight #WWEChamber Elimination Chamber Match - Winner Faces @BiancaBelairWWE for the RAW Women’s Championship at #WrestleMania@CarmellaWWE v @WWENikkiCross v @RaquelWWE v @WWEAsuka v @YaOnlyLivvOnce v @NatbyNatureTonight #WWEChamber Elimination Chamber Match - Winner Faces @BiancaBelairWWE for the RAW Women’s Championship at #WrestleMania@CarmellaWWE v @WWENikkiCross v @RaquelWWE v @WWEAsuka v @YaOnlyLivvOnce v @NatbyNature https://t.co/bfjUFbYGEoबॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच एक सिंगल्स मैच होगा। उनके बीच बहुत समय से दुश्मनी चल रही है और आखिर इसका अंत देखने को मिल सकता है। यह उनकी दुश्मनी का आखिरी मैच है। ब्रे वायट इस मैच के विजेता के साथ दुश्मनी की शुरुआत करेंगे। WWE ने जजमेंट डे के रिया रिप्ली और फिन बैलर का ऐज और बेथ फीनिक्स के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच तय किया है। ऐज और बेथ यहां जीत दर्ज करते हुए बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। दोनों के बीच यह मैच काफी शानदार रह सकता है क्योंकि उनकी स्टोरीलाइन का बिल्डअप फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आया है। इस शो में टाइटल चेंज संभव है और WrestleMania 39 के लिए कुछ मैचों की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ सकती है।gơɖƖყ⁷☝🏾@godIymodeCrazy that we're getting Roman Reigns vs Sami Zayn at the Elimination Chamber, time flies. Can't wait. #EliminationChamber835Crazy that we're getting Roman Reigns vs Sami Zayn at the Elimination Chamber, time flies. Can't wait. #EliminationChamber https://t.co/vb1aHwHUXBWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।