एलिनिमेशन चैंबर पीपीवी का सफल आयोजन संपन्न हुआ। साल का ये दूसरा पीपीवी काफी शानदार रहा । फैंस ने जमकर इसकी तारीफ की। खासतौर पर जो मैच हुए वो भी काफी अच्छे थे। शो की शुरुआत WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच से हुई थी। इस मैच में बडी मर्फ़ी और अकीरा टोजावा की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। शो में हमें विमेंस टैग टीम टाइटल मैच भी देखने को मिला था। सभी को लगा था कि इस मैच में साशा बैंक्स और बेली की जीत होगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही था। स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स के लिए हुए मैच में द उसोज़ ने शेन मैकमैहन और मिज को हरा दिया।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में बॉबी लैश्ले को लियो रश की वजह से हार का सामना करना पड़ा। फिन बैलर नए चैंपियन बन गए।रॉ विमेंस चैंपियनशिप के बाद शानदार था। बैकी लिंच ने शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी को बुरी तरह मार दिया।
इस शो में दो चैंबर मैच थे। विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए और WWE चैंपियनशिप के लिए मेन इवेंट में चैंबर मैच था। दोनों ही मैचों ने फैंस का दिल जीत लिया। सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शऩ किया। WWE चैंपियनशिप मैच तो काफी लंबा भी चला।
आइए जानते हैं विमेंस टैग टीम टाइटल में कौन सुपरस्टार किस नंबर पर आया, किस सुपरस्टार ने किसे एलिनिमेट किया और कौन सबसे ज्यादा देर तक रिंग में मौजूद रहा।
एलिमिनेटेड रैसलर्स एंट्री नंबर किसने किया एलिनिमेट? टाइम
1 नेओमी और कार्मेला 5 द ऑइकॉनिक्स 17:10
2 द ऑइकॉनिक्स 4 नाया जैक्स और टमिना 20:15
3 लिव मोर्गन, सराह लोगन 3 नाया जैक्स और टमिना 25:05
4 नाया जैक्स और टमिना 6 साशा,बेली,मैंडी और सोन्या 27:05
5 मैंडी रोज, सोन्या डेविल 2 साशा बैंक्स और बेली 33:00
विनर साशा बैंक्स और बेली 1
WWE चैंपियनशिप एलिनिमेशन चैंबर मैच में कौन सुपरस्टार किस नंबर पर आया, किस सुपरस्टार ने किसे एलिनिमेट किया और कौन सबसे ज्यादा देर तक रिंग में मौजूद रहा।
एलिमिनेटेड रैसलर्स एंट्री नंबर किसने किया एलिनिमेट? टाइम
1 समोआ जो 2 एजे स्टाइल्स 14:35
2 जैफ हार्डी 5 डेनियल ब्रायन 18:00
3 एजे स्टाइल्स 4 रैंडी ऑर्टन 22:25
4 रैंडी ऑर्टन 6 कोफी किंग्सटन 24:05
5 कोफी किंग्सटन 3 डेनियल ब्रायन 36:40