WWE WrestleMania XL में चैंपियनशिप मैच पाने के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच के नियम और इसे कैसे जीत सकते हैं?

WWE
WWE Elimination Chamber मैच को किस तरह से जीता जा सकता है?

WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) होने वाला है। यह इवेंट पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाला है और 24 फरवरी को यह इवेंट लाइव आएगा। वैसे तो इस इवेंट में कई जबरदस्त मुकाबले होने वाले हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सभी की नज़र Elimination Chamber मैच के ऊपर होने वाली है।

Ad

इस बार दो Elimination Chamber मैच होने वाले हैं। दोनों चैंबर मैच नंबर 1 कंटेंडर के लिए होने वाले हैं। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को WrestleMania XL में चैंपियनशिप मैच मिलेगा। एक तरफ मेंस चैंबर मैच में ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले, एलए नाइट, लोगन पॉल और केविन ओवेंस हिस्सा होने वाले हैं।

इस मैच को जीतने वाला स्टार WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को चैलेंज करेगा। इसके अलावा विमेंस चैंबर मैच में लिव मॉर्गन, बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, नेओमी, टिफनी स्ट्रैटन और एक अन्य सुपरस्टार हिस्सा लेने वाली हैं। यह मैच जीतने वाली स्टार को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा।

फैंस के दिमाग में यह बात आ रही होगी कि आखिर Elimination Chamber होता क्या है, कब इसकी शुरूआत हुई थी और इस मैच के नियम क्यो होते हैं?

WWE Elimination Chamber मैच की पूरी जानकारी-

Elimination Chamber मैच के पीछे ट्रिपल एच का हाथ है और इसे 2002 में एरिक बिशफ लेकर आए थे। उसी साल Survivor Series में पहला Elimination Chamber मैच देखने को मिला था। इस मैच को WWE के सबसे खतरनाक मैचों में से एक में गिना जाता है और इसमें सुपरस्टार्स को चोट लगने की भी काफी संभावनाएं होती हैं।

Ad

WWE Elimination Chamber मैच के लिए नियम इस प्रकार है-

- दो सुपरस्टार्स मैच की शुरूआत करते हैं और बाकी 4 सुपरस्टार्स ग्लास पोड में बंद होते हैं।

-हर 5 मिनट के बाद एक सुपरस्टार की मैच में एंट्री होती है और ऐसा तबतक चलता है, जबतक सारे सुपरस्टार्स रिंग में एंट्री नहीं कर लेते हैं।

-इस मैच में सुपरस्टार्स को बस पिनफॉल और सबमिशन के जरिए ही एलिमिनेट किया जा सकता है।

-अंत में जो सुपरस्टार भी बचता है, वो इस मैच को अपने नाम कर लेता है।

WWE इतिहास में अबतक 32 Elimination Chamber मैच देखने को मिले हैं। अभी तक रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, ट्रिपल एच समेत कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स इस मुकाबले को जीतने में कामयाब हुए हैं। देखना होगा कि कौन सा सुपरस्टार इस साल यह खतरनाक मैच जीतने में कामयाब होता है।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications