बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन की फ्यूड कई महीनों से चल रही है और अब इनकी दुश्मनी एलिनिमेशन चैंबर के मंच पर भी नजर आएगी। WWE ने कुछ दिन पहले इनके मैच का एलान कर दिया था। लेकिन इस सिंगल मैच को और उत्साहित करने के लिए अब मैकमैहन फैमिली ने इसमें नई शर्त जोड़ दी है। दरअसल अब ये मैच नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच होगा।
इस साल रॉयल रंबल में पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए तय किया गया था। लेकिन उन्हें वो मैच अंत में नहीं मिल पाया और इसका कारण बैरन कॉर्बिन थे। जिन्होंने हर बार दखलअंदाजी कर ब्रॉन स्ट्रोमैन से ये मैच छीन लिया था।
दरअसल स्ट्रोमैन पार्किंग में बैरन कॉर्बिन को ढूंढने निकले थे। लेकिन वहां उन्हें विंस मैकमैहन नजर आ गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने विंस की गाड़ी को नुकसान पहुंचा दिया। जिसका नतीजा ये निकला था कि उन्होंने स्ट्रोमैन को मैच से बाहर कर दिया था। पिछले साल टीएलसी पीपीवी में स्ट्रोमैन ने बैरन कॉर्बिन को हरा दिया था। इसका नतीजा ये निकला था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को टाइटल शॉट मिला था और कॉर्बिन रॉ जनरल मैनेजर की कुर्सी पर नहीं बैठ पाए।
रॉ में इस बार कॉर्बिन और स्ट्रोमैन का मुकाबला भी हुआ लेकिन ये मैच 6 मैन टैग टीम मैच था। जिसमें स्ट्रोमैन का साथ कर्ट एंगल और फिन बैलर ने दिया था। वहीं बैरन का साथ बॉबी लैश्ले और मैकइंटायर ने दिया था।
नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच का मतलब है कि मैकइंटायर इस मैच में एड हो सकते है। वो बैरन कि तरफ से आ सकते है। इसके अलावा कर्ट एंगल भी नजर आ सकते है। क्योंकि इस पीपीवी में मैकइंटायर और कर्ट एंगल का मैच नहीं है। कुछ भी हो लेकिन अब इस मैच में मजा आने वाला है। धमाकेदार ये मैच होगा और फैंस इसके बाद खुश नजर आएंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं