WWE Elimination Chamber: Perth फाइनल मैचकार्ड - खतरनाक मैच में दिग्गजोंं की किस्मत का होगा फैसला

WWE
WWE Elimination Chamber: Perth में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?

Elimination Chamber: Perth: WWE 24 फरवरी को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber: Perth) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया में यह इवेंट होने वाला है और कंपनी ने भी इसे यादगार बनाने के लिए अभी तक जबरदस्त काम किया है।

WrestleMania XL से पहले होने वाला Elimination Chamber: Perth आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट है और इसके जरिए ही साल के सबसे बड़े शो के लिए मैच भी बुक होने वाले हैं। कंपनी ने 5 जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। इसमें तीन चैंपियनशिप मैच शामिल हैं और इसके साथ ही दो ट्रेडिशनल Elimination Chamber (मेंस और विमेंस) मैच भी शामिल हैं।

रिया रिप्ली अपने देश में पहली बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली हैं और उनका सामना नाया जैक्स के खिलाफ होने वाला है। यह मुकाबला काफी ज्यादा जबरदस्त हो सकता है और रिप्ली की चुनौती आसान नहीं होने वाली है। इसके अलावा टायलर बेट और पीट डन अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जजमेंट डे को चैलेंज करने वाले हैं।

SmackDown के आखिरी एपिसोड में बेट और डन ने DIY को हराते हुए यह मैच हासिल किया। अब उनकी नज़र मेन रोस्टर में अपनी पहली चैंपियनशिप जीतने पर होने वाली है। आपको बता दें कि इन दोनों चैंपियनशिप मैचों के अलावा दो नंबर 1 कंटेंडर चैंबर मैचों का आयोजन भी होने वाला है। सैथ रॉलिंस और रिया रिप्ली को WrestleMania के लिए अपना प्रतिद्वंदी इसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मिल जाएगा।

सैथ रॉलिंस को चैलेंज करने के लिए मेंस चैंबर मैच होने वाला है, जिसके लिए रैंडी ऑर्टन, बॉबी लैश्ले, एलए नाइट, केविन ओवेंस, लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर ने क्वालीफाई कर लिया है। दूसरी तरफ रिया रिप्ली के चैलेंजर को ढूंढने के लिए होने वाले विमेंस चैंबर मैच के लिए बैकी लिंच, लिव मॉर्गन, नेओमी, टिफनी स्ट्रैटन, राकेल रॉड्रिगेज़ और बियांका ब्लेयर ने क्वालीफाई कर लिया है।

ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, बैकी लिंच, बॉबी लैश्ले जैसे दिग्गजों की किस्मत का फैसला खतरनाक Elimination Chamber मैच के जरिए होने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको Elimination Chamber: Perth के मैचकार्ड के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Elimination Chamber: Perth में होने वाले मैच इस प्रकार हैं:

#) काबुकी वॉरियर्स vs इंडी हार्टवेल और कैंडिस लेरे - विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच

#) जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर vs टायलर बेट और पीट डन - अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच

#) रिया रिप्ली vs नाया जैक्स - WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

#) WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच पाने के लिए ट्रेडिशनल मेंस Elimination Chamber मैच - रैंडी ऑर्टन vs ड्रू मैकइंटायर vs एलए नाइट vs बॉबी लैश्ले vs 2 सुपरस्टार्स क्वालीफाइंग मैचों के जरिए अपनी जगह बनाएंगे।

#) WrestleMania XL में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच पाने के लिए विमेंस Elimination Chamber मैच - बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर vs लिव मॉर्हन vs 3 सुपरस्टार्स अभी और इस मैच का हिस्सा बनने वाली हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now