WWE Elimination Chamber 2020: 5 रिकॉर्ड्स जिनके बारे में आपको जानना चाहिए

एलिमिनेशन चैंबर
एलिमिनेशन चैंबर

#4 केवल दो बार ही मैच शुरू करने वाले, मैच के अंत के आखिरी दो रेसलर्स रहे हैं

अंडरटेकर और बटिस्टा
अंडरटेकर और बटिस्टा

2008 के नो वे आउट में अंडरटेकर और बटिस्टा ही इस मैच को शुरू करने वाले रेसलर्स थे और इस तीस मिनट तक चली लड़ाई में आखिरकार अंडरटेकर को जीत मिली थी। ये लड़ाई काफी अच्छी थी और इसने अंडरटेकर को रेसलमेनिया 24 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बना दिया था। ये करिश्मा दूसरी बार रे मिस्टीरियो और ऐज ने 2011 के एलिमिनेशन चैंबर में किया था जब इकत्तीस मिनट तक चले मैच के बाद ऐज को जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 6 मार्च 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

#3 2018 में सबसे लंबा एलिमिनेशन चैंबर मैच हुआ था

जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन
जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन

2018 का एलिमिनेशन चैंबर मैच चालीस मिनट और पंद्रह सेकेंड के लिए हुआ था और इस मैच को रोमन रेंस ने जीता था। इस मैच के अंत में जीतने वाले को रेसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मौका मिलने वाला था जो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को प्राप्त हुआ था। ये अपना मौका रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के हाथों गवां बैठे थे क्योंकि ये जीतने में असफल रहे थे।