WWE SmackDown, 6 मार्च 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

ब्रे वायट
ब्रे वायट

स्मैकडाउन का ये एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर से पहले का आखिरी मेन रोस्टर शो था जिसमें कंपनी ने काफी अच्छा एंटरटेनमेंट प्रदान किया। इसमें ओपनिंग और क्लोजिंग सैगमेंट दोनों ही काफी अच्छे थे और शो को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इसमें काफी एक्शन था। इसके साथ साथ शो में कुछ बेहद बुरे सैगमेंट भी थे।

ये भी पढ़ें: WWE को छोड़ने वाले 45 साल के पूर्व चैंपियन ने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया

इस हफ्ते जितनी अच्छी तरह से शो को प्रदर्शित किया गया उससे बेहतर हाल फिलहाल में कंपनी ने शो को कभी प्रदर्शित ही नहीं किया। शो की शुरुआत से ही फैंस उसका हिस्सा बन गए थे। इसकी वजह से दो घंटे के प्रोग्राम में एक भी ऐसा पल नहीं आया जब बोरियत महसूस हुई हो या कुछ खराब लगा हो। इसमें उन पलों की बात नहीं करते जहां कंपनी ने बेकार से सैगमेंट किए लेकिन हम इस आर्टिकल में अच्छे और बुरे पलों की बात करेंगे तो आइए उनपर नजर ड़ालते हैं।

#3 अच्छा: ओपनिंग सैगमेंट

जब ओपनिंग सैगमेंट में एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस और साथ में स्कॉट हॉल, केविन नैश के साथ एक्सपैक हों तो सैगमेंट अच्छा ही होगा। इसमें अगर आप शिंस्के नाकामुरा, सैमी जेन और सिजेरो को भी जोड़ दें तो ये सैगमेंट अपने आप में एंटरटेनमेंट से भरपूर है। जब नाकामुरा, जेन और सिजेरो ने एनडब्लूओ के इन लैजेंड्स का सामना किया तो फैंस एक एक्शन के लिए उत्साहित हो गए थे।

ये भले ही रेसलर्स पर अटैक नहीं कर सके लेकिन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इन्हें पीटा और इसे देखकर फैंस का एंटरटेनमेंट हुआ जो अच्छी बात है।

#3 बुरा: विमेंस मैच

ये मैच शुरू होते ही खत्म हो गया और ऐसा लगा जैसे कार्मेला और डाना ब्रुक को सिर्फ एक झलक भर के लिए बुलाया गया हो। इस मैच में कोई एक्शन नहीं था और इस मैच को करके कंपनी को कोई फायदा नहीं मिला क्योंकि रेसलर्स के करियर और किरदार को कोई फायदा नहीं मिला।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 अच्छा: फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट

फायरफ्लाई फनहाउस ने वही किया जो उससे उम्मीद थी और इस सैगमेंट ने शो को इतना एंटरटेनिंग बना दिया कि इसके अंत पर फैंस ने ट्विटर के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की जिसमें वो इसे खत्म ही नहीं होने देना चाहते थे। इसे ब्रे की प्रस्तुति का कमाल ही कहेंगे कि फैंस इसके आने की और खत्म ना होने की इच्छा रखते हैं। इस हफ्ते भी सैगमेंट काफी अच्छा था और इसे देखकर हर कोई अच्छा महसूस कर रहा था।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाला सुपरस्टार अब रेसलिंग में दिखाएगा जलवा, जल्द WWE रिंग में होगी एंट्री

#2 बुरा: अपोलो क्रूज को प्रदर्शन का मौका ना मिलना

अपोलो क्रूज वो रेसलर हैं जिन्हें रॉ हो या स्मैकडाउन दोनों में ही मौके नहीं के बराबर मिले और वही क्रम इस हफ्ते भी जारी रहा जहां शेमस ने पलक झपकते ही अपोलो क्रूज को चित कर दिया। इस टैलेंटेड रेसलर को मौके ना देना ना सिर्फ इनके लिए नुकसानदेह है बल्कि फैंस को भी वो एक मौके से दूर रखता है।

#1 अच्छा: मेन इवेंट

ये वो टैग टीम गौंटलेट मैच था जिसको जीतकर एक टीम एलिमिनेशन चैंबर मैच में सबसे आखिरी में एंट्री करती। इस मैच को डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड ने जीता जबकि मैच के दौरान हैवी मशीनरी का प्रदर्शन धमाल रहा। इन दोनों टीम्स के बीच में लड़ाई चल रही है तो ऐसे में एलिमिनेशन चैंबर में इनकी लड़ाई को लेकर कुछ संकेत इस मैच के दौरान देखने को मिले।

ये भी पढ़ें: ''मैं रोमन रेंस का बहुत बड़ा फैन हूं...हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं''

#1 बुरा: डेनियल ब्रायन को रेसलिंग का मौका ना देना

एक ऐसा रेसलर जो पूरे रोस्टर में सबसे अच्छा हो अगर उसे रेसलिंग करने का मौका ना मिले तो ये सबके लिए बुरी बात है। डेनियल ऐसे ही एक रेसलर हैं। इन्होने ड्रू गुलक को एलिमिनेशन चैंबर में एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया क्योंकि गुलक को लगता है कि वो ब्रायन को हरा सकते हैं। अगर डेनियल को लड़ने का मौका मिलता तो उससे वो अपनी बात को ड्रू गुलक के सामने और अच्छी तरह से रख पाते।