स्मैकडाउन का ये एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर से पहले का आखिरी मेन रोस्टर शो था जिसमें कंपनी ने काफी अच्छा एंटरटेनमेंट प्रदान किया। इसमें ओपनिंग और क्लोजिंग सैगमेंट दोनों ही काफी अच्छे थे और शो को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इसमें काफी एक्शन था। इसके साथ साथ शो में कुछ बेहद बुरे सैगमेंट भी थे।ये भी पढ़ें: WWE को छोड़ने वाले 45 साल के पूर्व चैंपियन ने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दियाइस हफ्ते जितनी अच्छी तरह से शो को प्रदर्शित किया गया उससे बेहतर हाल फिलहाल में कंपनी ने शो को कभी प्रदर्शित ही नहीं किया। शो की शुरुआत से ही फैंस उसका हिस्सा बन गए थे। इसकी वजह से दो घंटे के प्रोग्राम में एक भी ऐसा पल नहीं आया जब बोरियत महसूस हुई हो या कुछ खराब लगा हो। इसमें उन पलों की बात नहीं करते जहां कंपनी ने बेकार से सैगमेंट किए लेकिन हम इस आर्टिकल में अच्छे और बुरे पलों की बात करेंगे तो आइए उनपर नजर ड़ालते हैं।#3 अच्छा: ओपनिंग सैगमेंटThis is getting TENSE.#SmackDown pic.twitter.com/D3XgZdqrf7— WWE (@WWE) March 7, 2020जब ओपनिंग सैगमेंट में एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस और साथ में स्कॉट हॉल, केविन नैश के साथ एक्सपैक हों तो सैगमेंट अच्छा ही होगा। इसमें अगर आप शिंस्के नाकामुरा, सैमी जेन और सिजेरो को भी जोड़ दें तो ये सैगमेंट अपने आप में एंटरटेनमेंट से भरपूर है। जब नाकामुरा, जेन और सिजेरो ने एनडब्लूओ के इन लैजेंड्स का सामना किया तो फैंस एक एक्शन के लिए उत्साहित हो गए थे।ये भले ही रेसलर्स पर अटैक नहीं कर सके लेकिन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इन्हें पीटा और इसे देखकर फैंस का एंटरटेनमेंट हुआ जो अच्छी बात है।#3 बुरा: विमेंस मैचRIGHT. ON. THE. BUTTON.@WWE_MandyRose & @SonyaDevilleWWE pick up the win on #SmackDown. pic.twitter.com/z0opGgDNd7— WWE (@WWE) March 7, 2020ये मैच शुरू होते ही खत्म हो गया और ऐसा लगा जैसे कार्मेला और डाना ब्रुक को सिर्फ एक झलक भर के लिए बुलाया गया हो। इस मैच में कोई एक्शन नहीं था और इस मैच को करके कंपनी को कोई फायदा नहीं मिला क्योंकि रेसलर्स के करियर और किरदार को कोई फायदा नहीं मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं