#4 हार में भी एजे स्टाइल्स को फायदा पहुँचाने के लिए
अगर एलिस्टर इस मैच में हार जाते तो ये उनके किरदार के लिए बुरा होता और स्टाइल्स इस समय पर एक स्पष्ट हार नहीं पा सकते वर्ना द अंडरटेकर के साथ चल रही उनकी कहानी को नुकसान होता। ऐसे में कंपनी ने एक साथ दोनों रेसलर्स को बचा लिया और द अंडरटेकर का आना इस दिशा में पहला कदम था। अब ये देखना होगा कि क्या होता है और क्या एलिस्टर एंड्राडे को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 कारण जिनके आधार पर एलेक्सा ब्लिस ने कबुकी वॉरियर्स के बारे में शो में बात की
#3 रेसलमेनिया मैच के लिए सही तरीका
रेसलमेनिया के लिए एक मैच की घोषणा रॉ में करके कंपनी शो की रेटिंग्स और सैगमेंट को फायदा पहुँचा सकती है। ये सैगमेंट इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है और ये देखना होगा कि क्या कंपनी इस तरह से कहानी को देखती है या नहीं। ये मैच होगा लेकिन इसमें ओसी या एलिस्टर के जुड़ने की संभावना काफी कम है।