#2 शो में बड़े नामों का ना होना
इस शो में कोई भी ऐसा नाम नहीं था जो काफी बड़ा हो और ऐसा कहकर हम किसी भी रेसलर को कम नहीं आंक रहे लेकिन रेसलमेनिया में डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप मैच के लिए दावेदार ड्रू मैकइंटायर या फिर ब्रॉक लैसनर, द फीन्ड और कई अन्य बड़े नाम शो का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में द अंडरटेकर का आना एक अच्छा कदम और पल था जिसे फैंस हमेशा याद रखेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE को छोड़ने वाले 45 साल के पूर्व चैंपियन ने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया
#1 दो डार्क किरदार करने वाले रेसलर्स के बीच एक अच्छा पल
एलिस्टर ब्लैक द अंडरटेकर के किरदार से काफी मेल खाते हैं और ऐसे में लैजेंड का आना और ब्लैक की मदद करना एक अच्छा कदम है। द अंडरटेकर अपने करियर को उस स्तर पर ले गए हैं कि जिसकी कामना भी कोई नहीं कर सकता है तो ऐसे में अगर वो किसी की मदद को आते हैं तो ये अच्छा है। द फीन्ड का किरदार टेकर के मुकाबले काफी सारी परतों से भरा हुआ है इसलिए एलिस्टर ही वो रेसलर हैं जो टेकर की जगह ले सकते हैं। वैसे भी ब्लैक की एंट्री में एक अलग बात है।