WWE ने अगले साल WrestleMania वीकेंड को लेकर किया धमाकेदार ऐलान, कई बड़े शोज की तारीख आई सामने 

WrestleMania 40 धमाकेदार इवेंट साबित हो सकता है
WrestleMania 40 धमाकेदार इवेंट साबित हो सकता है

WrestleMania 40: सभी को WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस दौरान ना केवल WrestleMania का आयोजन होता है बल्कि, रॉ (Raw), स्मैकडाउन (SmackDown) और NXT के एक्सट्रा स्पेशल एडीशंस देखने को मिलते हैं। WWE ने हाल ही में अगले साल WrestleMania वीक को लेकर धमाकेदार ऐलान किया।

Ad

इस वीक में ना केवल Raw & SmackDown के एपिसोड्स देखने को मिलेंगे बल्कि वार्षिक Hall of Fame इंडक्शन सेरेमेनी और NXT Stand & Deliver शो का भी आयोजन किया जाएगा। प्रेस रिलीज के अनुसार 5 अप्रैल को SmackDown & Hall of Fame सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 6 अप्रैल को NXT Stand & Deliver और 8 अप्रैल को Raw का एपिसोड देखने को मिलेगा।

जुलाई 2023 में WWE ने ऐलान किया था कि अगले साल WrestleMania का आयोजन फिलाडेल्फिया में कराया जाएगा। कंपनी इस इवेंट के लिए 90,000 टिकट्स पहले ही बेच चुकी है। देखा जाए तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि WWE ने अभी तक WrestleMania 40 के लिए एक भी मैच का ऐलान नहीं किया है।

क्या WWE सुपरस्टार Cody Rhodes WrestleMania 40 में अपनी स्टोरी खत्म कर पाएंगे?

Ad

साल 2022 में वापसी के बाद से ही कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हासिल करना अपना लक्ष्य बना लिया है। इस साल रोमन रेंस ने WrestleMania 40 में कोडी को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्स टाइटल रिटेन किया था। हालांकि, अभी भी कोडी को विश्वास है कि वो एक दिन रेंस को हराकर वर्ल्ड टाइटल जरूर जीतेंगे।

13 अक्टूबर को हुए SmackDown के एपिसोड में अमेरिकन नाइटमेयर और ट्राइबल चीफ का आखिरी बार आमना-सामना हुआ था। अफवाहों की माने तो WWE WrestleMania 40 में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच करा सकती है। अगर ऐसा होता है तो कोडी रोड्स ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रोमन रेंस को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं।

हेड ऑफ द टेबल ने अपना वर्ल्ड टाइटल आखिरी बार Crown Jewel 2023 में डिफेंड किया था। इस इवेंट में रोमन रेंस का सामना एलए नाइट से हुआ था और उन्होंने ब्लडलाइन की मदद से नाइट को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications