WWE के पहले ऑल विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन का धमाकेदार समापन हो चुका है। सबसे पहले तो हम WWE को इस सफल पीपीवी के लिए बधाई देना चाहते हैं क्योंकि इस पीपीवी से फैंस और हमें जितनी उम्मीदें थी उससे कई ज्यादा ये पीपीवी शानदार रहा। पीपीवी में हुए सभी मुकाबले काफी शानदार थे, फिर चाहे वह शार्लेट और बैकी लिंच के बीच लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच हो या फिर मेन इवेंट में निकी बैला बनाम रोंडा राउजी ।
शो के दौरान फैंस की प्रतिक्रिया भी शानदार देखने को मिली जिससे हम यह कह सकते हैं कि WWE इस पीपीवी को सफल बनाने में कामयाब हुआ। हालांकि यह कहना गलत होगा कि शो में सब कुछ अच्छा था। हर शो में कोई ना कोई कमी या गलती रह ही जाती है।
इसी कड़ी में एक नज़र डालेंगे शो की अच्छी और बुरी- बातों, साथ ही हम हर मुकाबले को ग्रेडिंग भी देंगे जो कि यह दर्शाएगा कि कौन सा मुकाबला कितना बेहतर था।
अच्छी बात: रियल मेन इवेंट
WWE एवोल्यूशन पीपीवी में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। इस मुकाबले की शर्त लास्ट विमेन स्टैंडिंग थी। इस मुकाबले में बैकी और शार्लेट ने जिस तरह से मुकाबला किया है वह काबिले तारीफ है।
दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से इस मुकाबले को इतना शानदार बनाया कि फैंस इस दौरान खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए। इस मुकाबले ने फैंस का पूरा पैसा वसूल कराया। निश्चित रूप से फैंस एक पीपीवी में इसी तरह के मुकाबले की उम्मीद करते हैं।
अगर इस मुकाबले को ग्रेड देने की तो हमारे ख्याल से शार्लेट और बैकी के बीच हुए इस मुकाबले में हमें हर वह चीज देखने को मिली जो एक रैसलिंग मुकाबले को शानदार बनाती है। मुकाबले के दौरान दोनों सुपरस्टार्स ने कई मूव्स का इस्तेमाल काफी शानदार तरीके से किया।
ग्रेड: A
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बुरी बात: एलिसा फॉक्स
एवोल्यूशन पीपीवी के लिए दिग्गज सुपरस्टार लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस की जोड़ी का मुकाबला मिकी जेम्स और एलिसा फॉक्स से हुआ। इससे पहले इस मुकाबले में एलेक्सा ब्लिस शामिल थी लेकिन चोट के कारण उनकी जगह एलिसा फॉक्स को शामिल किया। इस मुकाबले के दौरान लीटा, ट्रिश स्ट्रेटस और मिकी जेम्स तो काफी शानदार नज़र आईं लेकिन एलिसा फॉक्स ने पूरे मैच का मजा किरकिरा किया।
उन्होंने इस मुकाबले में एक नहीं बल्कि कई बड़ी गलतियां की। मुकाबले के दौरान ट्रिश स्ट्रेटस जब मिकी जेम्स को पिन कर रही थी और रेफरी थ्री काउंट कर रहे थे उस समय एलिसा को एंट्री करनी थी लेकिन एलिसा इसमें काफी लेट हो जाती हैं (ऊपर GIF में आप देख सकते हैं) और मिकी जेम्स को उनको बुलाना पड़ता है ताकि रेफरी के तीन काउंट करने से पहले वह ट्रिश को रोक सके।
इस मुकाबले में एलिसा फॉक्स को छोड़ दिया जाए तो बाकी फिमेल सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस काफी शानदार थी।
ग्रेड: B
अच्छी बात: टाइटल चेंज
एवोल्यूशन पीपीवी में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए कायरी सेन और शायना बैज़लर के बीच मुकाबला हुआ। कायरी सेन और शायना बैज़लर इससे पहले भी कई मौकों पर एक दूसरे का सामना करना चुकी हैं। हमने देखा है कि जब भी इनके बीच मुकाबले हुए वो काफी शानदार रहे हैं।
वहीं पहली बार हो रहे विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन में ये दोनों फिमेल सुपरस्टार्स एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने थीं। इस मुकाबले में शायना बैजलर ने बाज़ी मारी और NXT विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया। इस मुकाबले में सबसे अच्छी बात यह हुई कि हमें यहां टाइटल चेंज देखने को मिला जो कि काफी शानदार था। टाइटल चेंज के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि शायना बैज़लर का अगला प्रतिद्वंदी कौन होता है।
वहीं अगर इस मैच की क्वालिटी की बात करें तो मुकाबला कई मायनों में शानदार था। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस अच्छी थी।
ग्रेड: B
बुरी बात: मेन इवेंट में रोमांच की कमी खली
WWE एवोल्यूशन पीपीवी के मेन इवेंट में रोंडा राउजी और निकी बैला के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। इससे पहले हुए शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के धमाकेदार मुकाबले को देखने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि मेन इवेंट में होने वाला ये मुकाबला उससे भी ज्यादा शानदार होगा।
ईमानदारी से बोला जाए तो रोंडा राउजी और निकी बैला के मुकाबले में रोमांच की कमी देखने को मिली। WWE इस मुकाबले को आसानी से और भी दिलचस्प बना सकता था।
इस मुकाबले के लिए हम यह कह सकते हैं कि यह इस पीपीवी का दूसरा सबसे शानदार मुकाबला था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। रिंग एक्शन से लेकर मूव्स सहित इस मुकाबले में सब कुछ शानदार देखने को मिला।
ग्रेडिंग: A
अच्छी बात: स्टोरीलाइन
एवोल्यूशन पीपीवी को कई कारणों से पसंद किया जाएगा जिसमें एक कारण स्टोरीलाइन भी रहेगा। एवोल्यूशन पीपीवी में ट्रिश स्ट्रेटस और मिकी जेम्स रैसलमेनिया में हुए अपने ऐतिहासिक मुकाबले के बाद पहली बार रिंग में आमने-सामने थीं।
इस दौरान दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी कुछ देखने को मिला । दोनों ने फैंस को वह पुराने दिन याद दिला दिए जब मिकी जेम्स और ट्रिश स्ट्रेटस के धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलते थे। फैंस के लिए यह वाकई एक शानदार पल था।
इसके अलावा विमेंस बैटल रॉयल में एंबर मून और असुका का भी रिंग में आमना-सामना काफी शानदार रहा। एंबर मून ने जैसे ही असुका को एलिमिनेट किया फैंस वैसे ही NXT की चैंट्स करने लगे। वहीं टोनी स्टॉर्म बनाम इयो शिराई के मुकाबले ने भी उनके इंडिपेंडेट सर्किट में हुए मुकाबलों की याद दिला दी।
बुरी बात: सिक्स विमेंस टैग टीम मैच
एवोल्यूशन पीपीवी में सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबले में साशा बैंक्स, बेली, नटालिया का मुकाबला द रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, साराह लोगन,लिव मॉर्गन) से हुआ। शायद इस बात से कई फैंस सहमत ना हो लेकिन ईमानदारी से कहा जाए तो इस मैच का कोई मतलब नहीं था। हमें भविष्य में इस मुकाबले की आगे की स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिलेगी।
वहीं दूसरी ओर इस मुकाबले में साशा बैंक्स की गलती देखने को मिली। हम जानते हैं कि साशा बैंक्स काफी शानदार रैसलर हैं और ऐसे में हमें उनसे गलती की ना के बराबर उम्मीद होती है। उनकी गलती ने इस मुकाबले को कहीं ना कहीं थोड़ा कमजोर जरूर बनाया। साशा बैंक्स जब रिंग के बाहर छलांग लगाने वाली थी तब वो रस्सियों में अटक गई थी।
इस मुकाबले में वैसे तो सभी सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही लेकिन इस मुकाबले की हमें आगे कोई स्टोरीलाइन नहीं देखने को मिलेगी जो निराशजनक है। ऐसे में इस मुकाबले को कराने का कोई तुक नहीं बनता था।
ग्रेड: B
अच्छी बात/ बुरी बात: नाया जैक्स की जीत
विमेंस रॉयल रंबल मैच की तरह एवोल्यूशन पीपीवी में विमेंस बैटल रॉयल देखने को मिली जिसमें नाया जैक्स ने शानदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद अब नाया जैक्स रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी से मुकाबला करती नज़र आएंगी।
हम उम्मीद कर रहे थे कि शायद इस मुकाबले में असुका की जीत होगी और वह स्मैकडाउन लाइव में टॉप पर आ जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं आखिर में ऐसा लगा जैसे एंबर मून इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली हैं लेकिन अंत में नाया जैक्स ने इस बैटल रॉयल में जीत हासिल की।
अब यह आपको तय करना है कि नाया जैक्स की जीत को आप शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में। अगर बैटल रॉयल मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला काफी शानदार था। इस मुकाबले के दौरान कभी भी ऐसा नहीं लगा जैसे फैंस इसमें बोर हो रहे हो।
ग्रेड: B
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार