एवोल्यूशन पीपीवी खत्म हो चुका है और सभी मुकाबलों को काफी पसंद किया गया। विमेंस डिवीजन के इस ऐतिहासिक पीपीवी को फैंस द्वारा काफी अच्छा सपोर्ट मिला। शार्लेट और बैकी लिंच के बीच लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच सबसे लंबा चला जबकि निकी बैला और रोंजा राउजी के बीच मेन इवेंट हुआ।NXT की विमेंस चैंपियनशिप के लिए महा मुकाबला हुआ । मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी हुआ। विमेंस का बैटल रॉयल बुक किया गया था। इसमें रॉ और स्मैकडाउन की सुपरस्टार्स तो थी लेकिन साथ ही कई दिग्गजों ने भी एंट्री मारी। ओपनिंग मैच में ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा की जोड़ी ने मिकी जेम्स और एलिसा फॉक्स के खिलाफ हल्ला बोला।कुल मिलाकर देखा जाए तो फैंस को ये ऐतिहासिक पीपीवी बहुत ही पसंद आया। ट्विटर पर भी फैंस ने एवोल्यूशन की तारीफ की ।“#WOW!” The women competing in tonight’s event certainly raised the bar on PPV expectations. Congratulations to all.#WWEEvolution— Shane McMahon (@shanemcmahon) October 29, 2018(सभी विमेंस ने अच्छा काम किया और एक लेवल सेट किया। सभी को बधाई)@WWE #WWEEvolution was a great event with incredible matches. Hope that more events like that will happen for the Womens division in the future.— Brandon Carvalho (@CarvalhoBrandon) October 29, 2018(एवोल्यूशन एक शानदार इवेंट था, सारे मैच काफी जबरदस्त थे। उम्मीद करते हैं कि ऐसे इवेंट फ्यूचर में विमेंस डिवीजन के और देखने को मिले। )It was exactly what I expected. Awesome. #wweevolution— Dwayne Jordan (@WorkHorse_Wayne) October 29, 2018(वैसा ही हुआ जैसा की मैंने सोचा था, जबरदस्त)Becky and Charlotte definitely should have been the main event, and I wish we could have seen just a little more of Toni v Io, but overall still a solid ppv. #WWEEvolution— Taylor Ziegler (@tziegler3) October 29, 2018(बैकी लिंच और शार्लेट को मेन इवेंट में होना चाहिए था। एक अच्छा शो था। )#WWEEvolution this is what we expect out of every women's match. Almost every match was pretty great.— Bobby Richards (Dcg) (@richards_bobby) October 29, 2018(एवोल्यूशन में हर विमेन सुपरस्टार से यहीं उम्मीद की जा रही थी। सभी मैच शानदार थे)Overall #WWEEvolution was a great pay per view. There was nothing special that happened but the women made history.— Kevin Simmons (@TheSkorpion) October 29, 2018( देखा जाए तो एवोल्यूशन एक मजेदार पीपीवी था। ज्यादा कुछ स्पेशल नहीं था लेकिन इतिहास रचा गया।)#WWEevolution was a very, very good show. Everyone smashed it out of the park. Excited for the future.— Parth Patel (@_elgenerico_) October 29, 2018(एवोल्यूशन एक बहुत बहुत अच्छा शो था। सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया । फ्यूचर में क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा।)Best PPV of the year. Women proved they are the amazing! Good job! #WWEEvolution— JohnnyTest91 (@JohnnyOnPC) October 29, 2018(साल का सबसे अच्छा पीपीवी। विमेंस ने साबित किया कि वो कितनी शानदार है )Great show proud of where the womens division is going. Still very sad @TheAJMendez wasn’t part of it #WWEEvolution— Stright Edge Creature (@Lovedej_) October 29, 2018(देखकर अच्छा लगा कि विमेंस डिवीजन कितना आगे बढ़ रहा है।)Most of the matches were predictable but it was still an amazing ppv! #WWEEvolution— Lynn (@honeyhearts123) October 29, 2018(काफी सारे मैच का अनुमाम पहले लगाया जा चुका था लेकिन फिर भी जबरदस्त पीपीवी था)From top to bottom, everyone was spectacular at #WWEEvolution— Wolfgang (@WolfgangYoung) October 29, 2018(शुरुआत से लेकर अंत तक ये शो जबरदस्त था।)Really good fights tonight.#WWEEEvolution— ecIII (@therealec3) October 29, 2018(काफी सारी अच्छी फाइट्स आज देखने को मिली।)WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें