WWE Extreme Rules 2019 काफी शानदार पीपीवी साबित हुआ। इस पीपीवी में कुल 13 मैच देखने को मिले थे जिनमें से 2 मैच प्री शो में कराए गए थे। प्री शो में हुए मैच में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura), फिन बैलर (Finn Balor) को हराकर नए आईसी चैंपियन बने थे। इसके अलावा ड्रू गुलक ने प्री शो में हुए मैच में टोनी नीज को हराकर अपनी WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप रिटेन की थी।वहीं, मेन शो में भी कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले थे। इस आर्टिकल में हम WWE Extreme Rules 2019 में जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।WWE Extreme Rules 2019 में द अंडरटेकर और रोमन रेंस ने टीम बनाकर मैच लड़ा थाExtreme Rules 2019 में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में शेन मैकमैहन & ड्रू मैकइंटायर की टीम को हराया था। अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो द अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं और अटकलें लगाई जा रही है कि इस हफ्ते Super SmackDown में उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।वहीं, WWE सुपरस्टार रोमन रेंस इस वक्त SmackDown का हिस्सा हैं और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में लंबे समय से ब्लू ब्रांड में अपना दबदबा बना रखा है। बता दें, रोमन रेंस Extreme Rules 2021 में फिन बैलर के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।Extreme Rules 2019 में द रिवाइवल विजयी रहे थेTIME TO FLY, UCE.#ExtremeRules @WWEUsos pic.twitter.com/JdFuK74zXz— WWE Universe (@WWEUniverse) July 14, 2019Extreme Rules 2019 में द रिवाइवल (डैश वाइल्डर & स्कॉट डॉसन) ने द उसोज को हराकर अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी। वर्तमान समय में द रिवाइवल WWE का हिस्सा नहीं हैं और बता दें, इस टैग टीम को अप्रैल 2020 में कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था।वहीं, वर्तमान समय में द रिवाइवल FTR के रूप में AEW का हिस्सा हैं। बता दें, WWE द्वारा रिलीज किये जाने के एक महीने बाद द रिवाइवल ने FTR के रूप में AEW जॉइन किया था।