2- WWE की हॉरर शो थीम को बिना सिनेमेटिक मैच के भी दिखाने के लिए
WWE ने एक्सट्रीम रूल्स को हॉरर शो थीम से काफी ज्यादा एडवर्टाइज किया था और इसे उस तरह भयानक बनाने के लिए कंपनी ने रॉलिंस को मिस्टीरियो पर भयानक जीत दिलाई।
बहुत सारे लोगों ने सोचा था कि सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच एक सिनेमेटिक मैच होगा और यहां काफी ज्यादा एडिटिंग होगी लेकिन WWE ने एक साधारण मैच से फैंस को डराकर, हॉरर शो की फीलिंग देने की कोशिश की।
1- रे मिस्टीरियो को अपने कॉन्ट्रैक्ट की चर्चा तक आराम देने के लिए
पिछले कुछ समय से खबरें सामने आ रही है कि रे मिस्टीरियो का WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है और वो बिना कॉन्ट्रैक्ट के WWE के साथ काम कर रहे थे। WWE ने रे मिस्टीरियो को टीवी से दूर करने के लिए रॉलिंस को जीत दिलाई।
रे मिस्टीरियो इस वजह से WWE के टेलीविजन से दूर रहेंगे और उन्हें WWE के साथ अपने अगले कॉन्ट्रैक्ट की चर्चा करने या कंपनी से जाने के बारे में सोचने का अच्छा समय मिलेगा।
ये भी पढ़ें- WWE Extreme Rules रिजल्ट्स LIVE: 19 जुलाई, 2020