WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का समापन हो चुका है। WWE का यह शो वैसा शो नहीं था जिसकी फैंस को उम्मीद थी। शो में हुए कई मुकाबलों का अंत काफी विवादित रहा। इसके अलावा शो खत्म होने के बाद फैंस की भी प्रतिक्रिया कुछ खास नहीं रही।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता हैहर शो के खत्म होने के बाद हम शो की अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं एक्ट्रीम रूल्स पीपीवी के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।5. अच्छी बात: ब्रे वायट vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (वायट स्वामप फाइट)They won't ever the same after this.#ExtremeRules #SwampFight @BraunStrowman @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/KzON9h22Hs— WWE Universe (@WWEUniverse) July 20, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रे वायट के बीच फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में फैंस को हर वह चीज़ देखने को मिली जो एक रेसलिंग मैच में होती है। मुकाबले की शुरूआत में ब्रे वायट ने माइंड गेम्स भी खेले। WWE ने मैच को लेकर जो प्रयास किया, उसमें वो काफी हद तक सफल हुए। मुकाबले के आखिर में दोनों सुपरस्टार्स पानी में फाइट करते हुए नज़र आए। यह इस मुकाबले में काफी नई चीज़ थी। मेन इवेंट में हुए इस मुकाबले को फैंस ने काफी पसंद किया। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस भी नजर आईँ और साथ ही में अंत में फीन्ड ने भी अपनी झलक दिखाई।