WWE Extreme Rules 2022: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

Ujjaval
WWE Extreme Rules 2022 धमाकेदार रह सकता है
WWE Extreme Rules 2022 धमाकेदार रह सकता है

Extreme Rules: WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 जबरदस्त रहने वाला है। WWE ने इस साल शो को अच्छा बनाने की पूरी तैयारी कर ली है और अभी तक कई बड़े मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। शो में 6 मैच देखने को मिलेंगे और सभी मैचों में स्टीप्यूलेशन (शर्तें) जोड़ी गई हैं। उम्मीद है कि शो अच्छा साबित होगा।

सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर इन मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत देखने को मिल सकती है। WWE मैचों को अलग-अलग तरीके से बुक कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Extreme Rules 2022 में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित नतीजों को लेकर बात करने वाले हैं।

- WWE Extreme Rules में द ब्रॉलिंग ब्रूटस vs इम्पीरियम (गुड ओल्ड फैशन्ड डॉनीब्रुक मैच)

The Brawling Brutes vs. Imperium😈Saturday 8th October on WWE network and BT Sport. #ExtremeRules https://t.co/gUlGjgnscQ

द ब्रॉलिंग ब्रूटस और इम्पीरियम के बीच दुश्मनी को फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शेमस, बुच और रिज हॉलैंड साथ मिलकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर, लुडविग काइजर और जियोवानी विंची का सामना करने वाले हैं। यह गुड ओल्ड फैशन्ड डॉनीब्रुक मैच देखने को मिलेगा।

इस मैच में हर तरह के हथियारों का उपयोग कर सकते हैं और यह एक तरह से Extreme Rules मैच के जैसा है। हालांकि, इसमें यूनाइटेड किंगडम स्टाइल के हथियार जुड़े रहेंगे। इस मैच में दोनों टीमें जीत दर्ज करने में सक्षम हैं। हालांकि, इम्पीरियम को इस मुकाबले में जीत मिल सकती है क्योंकि उनके पास अच्छा मोमेंटम है।

संभावित नतीजा: इम्पीरियम की जीत हो सकती है

- ऐज vs फिन बैलर ("आई क्विट" मैच)

Edge vs. Finn Bálor in a “I Quit” Match will take place at #ExtremeRules on Saturday, October 8.(via @WWE) https://t.co/cLGSOLXQ90

ऐज और फिन बैलर के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। फैंस इस ड्रीम मैच का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आखिर दोनों दिग्गजों को आमने-सामने आने का मौका मिल रहा है। यह एक साधारण मैच नहीं है बल्कि इसमें "आई क्विट" शर्त को जोड़ा गया है।

इसमें एक सुपरस्टार को विरोधी से "आई क्विट" बुलवाना पड़ता है। यह मैच शानदार रह सकता है और दोनों सुपरस्टार्स के साथियों की इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती है। इस मैच में ऐज को जीत मिलनी चाहिए क्योंकि वो जजमेंट डे से बदला लेने की काफी समय से कोशिश कर रहे हैं। अब उनका पलड़ा भारी रहना चाहिए और स्टोरीलाइन का अंत होना चाहिए।

संभावित नतीजा: ऐज की जीत हो सकती है

- सैथ रॉलिंस vs मैट रिडल (फाइट पिट मैच)

Matt Riddle vs. Seth Rollins inside of the “Fight Pit” will take place at #ExtremeRules on Saturday, October 8.(via @WWE) https://t.co/wRWYYMVNUS

सैथ रॉलिंस और मैट रिडल की दुश्मनी काफी तगड़ी रही है और उन्होंने कई बार खतरनाक ब्रॉल में हिस्सा लिया है। वो एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं और इसी कारण उनकी दुश्मनी ज्यादा खास बनी है। अब उन्हें फाइट पिट मैच में बदला लेने का मौका मिलने वाला है।

यह मेन रोस्टर पर पहला फाइट पिट मैच होगा और यहां प्रसिद्ध MMA स्टार डेनियल कॉर्मियर स्पेशल गेस्ट रेफरी रहने वाले हैं। इस मैच को सिर्फ सबमिशन या नॉकआउट की मदद से जीता जा सकता है और रिडल के पास MMA का अनुभव है। वो इस तरह के मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और यहां पर वो अनुभव का फायदा उठाकर जीत दर्ज कर सकते हैं।

संभावित नतीजा: मैट रिडल जीत सकते हैं

- बियांका ब्लेयर vs बेली (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)

Bianca Belair vs Bayley to main event Extreme Rules please. 🤞🏽 https://t.co/fbxYPwyJqD

बियांका ब्लेयर और बेली के बीच SummerSlam 2022 के बाद से दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों ही स्टार्स ने अभी तक इस स्टोरीलाइन द्वारा फैंस को उतना प्रभावित नहीं किया है लेकिन मैच से काफी उम्मीदें हैं। पहली बार विमेंस सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स लैडर मैच देखने को मिलेगा।

बियांका ब्लेयर को चैंपियन के तौर पर बहुत लंबा समय हो गया है और अब टाइटल चेंज देखने को मिलना चाहिए। बेली इस समय अच्छा काम कर रही हैं और उनके पास बढ़िया मोमेंटम है। इसी कारण उन्हें चैंपियन बनाया जाना एक अच्छा निर्णय रहेगा। वो टाइटल जीत सकती हैं।

संभावित नतीजा: बेली नई चैंपियन बन सकती हैं

- ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस (स्ट्रैप मैच)

Triple H Understand The Value Of A Stipulation In A Match , That Converts A Less Interesting Match Into an Interesting Match … DREW MCINTYRE Vs KARRION KROSS In a STRAP Match At EXTREME RULES 2022 #WWESmackdown #WWE https://t.co/4BK7TypM3u

कैरियन क्रॉस ने लगभग 2 महीने पहले वापसी करके ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया था। इसके बाद से ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है और अब उन्हें आमने-सामने आने का मौका मिल रहा है। दोनों ही स्टार्स इस मैच द्वारा अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत सकते हैं।

इस मैच में किसी एक को विजेता के रूप में चुनना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि दोनों ही काफी तगड़े सुपरस्टार हैं। खैर, इस मैच में क्रॉस का पलड़ा भारी रह सकता है क्योंकि उन्होंने थोड़े समय पहले वापसी की है और इसी कारण WWE उन्हें आते ही अपने सबसे बड़े मैच में कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा।

संभावित नतीजा: कैरियन क्रॉस जीत दर्ज कर सकते हैं

- लिव मॉर्गन vs रोंडा राउजी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए Extreme Rules मैच)

[News] 1er match officiel pour #WWE Extreme Rules 2022 :- Liv Morgan (c) VS Ronda Rousey pour le #WWE Smackdown Women Championship https://t.co/fIjkUiNnPe

लिव मॉर्गन और रोंडा राउजी के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है और यह उनकी स्टोरीलाइन का अंतिम मैच रहेगा। दोनों ही स्टार्स Extreme Rules मैच में आमने-सामने आने वाली हैं। WWE ने मैच को अच्छी तरह हाइप किया है।

लिव मॉर्गन ने बतौर SmackDown विमेंस चैंपियन अच्छा काम किया है। उन्होंने दो बार रोंडा राउजी को पिन भी किया है। हालांकि, अब लग रहा है कि रोंडा की जीत हो जाएगी। वो इस मैच में हथियारों और अपने खतरनाक अंदाज का उपयोग करके बड़ी जीत दर्ज करते हुए नई चैंपियन बन सकती हैं।

संभावित नतीजा: रोंडा राउजी नई चैंपियन बन सकती हैं

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment