WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) है और अगले कुछ घंटों में यह पीपीवी शुरू होने वाला है। इस पीपीवी के लिए कुल 6 मैचों की घोषणा की जा चुकी है और ऐसा लग रहा है कि इस साल Extreme Rules के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs डीमन फिन बैलर (Finn Balor) का मैच देखने को मिलेगा।बता दें, WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कई बार Extreme Rules को मेन इवेंट करने का मौका मिल चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो सबसे ज्यादा Extreme Rules के मेन इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं।5- पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रे वायट दो बार Extreme Rules के मेन इवेंट का हिस्सा रह चुके हैंAOP@AkamAopThe Horror Show at #WWE #ExtremeRules: #BraunStrowman and #BrayWyatt set for Wyatt Swamp Fight10:35 AM · Jul 19, 202019The Horror Show at #WWE #ExtremeRules: #BraunStrowman and #BrayWyatt set for Wyatt Swamp Fight https://t.co/cWVDFBWVXPब्रे वायट पिछले साल Extreme Rules के मेन इवेंट में हुए स्वॉम्प फाइट मैच का हिस्सा थे। यह एक सिनेमैटिक मैच था और इस मैच में ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा ब्रे वायट साल 2017 में इस पीपीवी में हुए Extreme Rules फेटल 5वे मैच का हिस्सा थे।बता दें, इस मैच के विजेता को Great Balls of Fire पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला था। हालांकि, ब्रे वायट को इस मैच में हार मिली थी, वहीं, समोआ जो, फिन बैलर को कोकिना क्लच में जकड़कर मैच जीतने में कामयाब रहे थे।4- यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस दो बार Extreme Rules के मेन इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं View this post on Instagram A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns)जैसा कि हमने आपको बताया कि ब्रे वायट साल 2017 में हुए Extreme Rules फेटल 5वे मैच का हिस्सा थे और रोमन रेंस भी इस मैच का हिस्सा थे। इससे एक साल पहले भी रोमन रेंस इस पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा थे। बता दें, साल 2016 में Extreme Rules में रोमन का मुकाबला एजे स्टाइल्स से था।इस मैच में रोमन, एजे स्टाइल्स को हराकर अपनी WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि रोमन इस साल एक बार फिर इस पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे।