Extreme Rules 2022: WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 इवेंट काफी शानदार साबित हुआ। WWE ने इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए धमाकेदार मैचों का ऐलान किया था और सभी मैचों ने फैंस को प्रभावित किया। Extreme Rules में टाइटल चेंज देखने को मिला वहीं स्टार्स ने स्टीप्यूलेशन (शर्तों) का सही तरह से इस्तेमाल भी किया। अंत में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी हुई। खैर, इस आर्टिकल में हम Extreme Rules 2022 के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे।
WWE Extreme Rules 2022 रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स
- ब्रॉलिंग ब्रूट्स के शेमस, रिज हॉलैंड और बुच का इम्पीरियम के गुंथर, लुडविग काइजर और जियोवानी विंची के खिलाफ आयरिश डॉनीब्रुक मैच देखने को मिला। यह मैच शानदार एक्शन से भरा हुआ था लेकिन अंत में शेमस ने विंची पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।
- लिव मॉर्गन और रोंडा राउजी के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए Extreme Rules मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में रोंडा ने अपने सबमिशन में मॉर्गन को फंसाया और इसपर वो फेड हो गईं। इसी कारण रोंडा की जीत हुई और वो नई चैंपियन बनीं।
- कैरियन क्रॉस और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्ट्रैप मैच देखने को मिला। पहले क्रॉस ने स्ट्रैप पहनने से इंकार किया और उनका ब्रॉल हुआ। बाद में मैकइंटायर ने विरोधी को स्ट्रैप पहनाकर मैच शुरू किया। इस मैच में ड्रू जीत के करीब थे लेकिन स्कार्लेट ने आकर उनकी आंखों में पेपर स्प्रे डाल दिया। इसी कारण क्रॉस का पलड़ा भारी रहा और उन्हें जीत मिली।
- बियांका ब्लेयर और बेली के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच देखने को मिला। इस मैच में इयो स्काई और डकोटा काई ने इंटरफेयर किया लेकिन फिर भी बेली को जीत नहीं मिली। अंत में ब्लेयर ने लैडर पर चढ़कर टाइटल निकाला और जीत हासिल की।
- ऐज और फिन बैलर के बीच "आई क्विट" मैच देखने को मिला। इस मैच में जजमेंट डे की इंटरफेरेंस हुई। ऐज की मदद करने के लिए रे मिस्टीरियो और बेथ फीनिक्स ने एंट्री की। हालांकि, इससे फायदा नहीं मिला। रिया, फीनिक्स पर हमला करने वाली थीं और इसी कारण ऐज ने उन्हें रोकने के लिए मजबूरन "आई क्विट" बोल दिया। इसके बावजूद उन्होंने दिग्गज पर हमला किया।
- मैट रिडल और सैथ रॉलिंस के बीच फाइट पिट मैच देखने को मिला था। इस मैच में मैट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद ब्रे वायट की धमाकेदार वापसी देखने को मिली।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।