Create

WWE Extreme Rules पीपीवी को भारत में कब और कहां लाइव देखें?

Ankit
WWE
WWE

WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) है जिसकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है। ये इवेंट भी रेसलमेनिया, मनी इन द बैक, बैकलैश, रॉ, स्मैकडाउन और NXT के जैसे परफॉर्मेंस सेंटर में होने वाला है। इस शो में रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने WWE से इस वक्त ब्रेक लिया है। वहीं यूनिवर्सल टाइटल के साथ साथ WWE चैंपियनशिप भी डिफेंड होने वाली है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या WWE इस वक्त लाइव ऑडियंस को लेकर आएगी या फिर NXT टैलेंट्स के साथ ही शूट करेगा।

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी की शुरुआत 2009 में हुई थी और पहले इसे अप्रैल के अंत या फिर मई की शुरुआत में कराया जाता था। हालांकि अब इस पीपीवी को जुलाई में आयोजित किया जाता है।

WWE Exterme Rules को कब और कहां देखें

इस बार WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) को WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में किया जा रहा है। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 19 जुलाई भारत में 20 जुलाई (सोमवार) को आने वाली है। भारतीय फैंस इस शो को सुबह 4:30 बजे से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश पर जबकि Ten3/Ten 3HD पर इसको 4:30 बजे से ही हिंदी में लाइव देख सकते हैं।

The Horror Show at Extreme Rules का मैच कार्ड

-ड्रू मैकइंटायर VS डॉल्फ जिगलर (WWE चैंपियनशिप मैच)

-असुका VS साशा बैंक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)

-बेली VS निकी क्रॉस (स्मैकडाउन विेमेंस चैंपियनशिप मैच)

-ब्रॉन स्ट्रोमैन VS ब्रे वायट (वायट स्वाम्प फाइट)

-रे मिस्टीरियो VS सैथ रॉलिंस (आय फॉर एन आय मैच)

-अपोलो क्रूज VS MVP (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)

-न्यू डे Vs शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप, टेबल्स )

खैर, कयास लगाया जा रहा है कि Extreme Rules में रे मिस्टीरियो का आखिरी WWE मैच हो सकता है जिसके बाद वो अपने बेटे डॉमिनिक को सपोर्ट करते हुए दिखे। वहीं साशा बैंक्से के पास भी रॉ विमेंस चैंपियनशिप को जीतने का अच्छा मौका है। खैर, अब देखना होगा कि इस पीपीवी क्या क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment