WWE Fan Angry The Rock Daughter Ava Raine: WWE NXT के आखिरी एपिसोड में लेक्सिस किंग (Lexis King) ने बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने NXT हेरिटेज कप मैच में चैंपियन चार्ली डेम्पसी को हराकर इसे जीता था। बता दें कि मैच के दौरान विलियम रीगल ने लेक्सिस को ब्रास नकल्स देने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने यह नहीं लिए। चार्ली ने इन्हें उठा लिया और रेफरी ने यह चीज देखी। इसी वजह से लेक्सिस को DQ से विजेता घोषित किया गया। अब उनसे यह कप वापस लिया गया है।लेक्सिस किंग के NXT हेरिटेज कप जीतने से फैंस बेहद खुश थे लेकिन इस हफ्ते द रॉक की बेटी और NXT की जनरल मैनेजर ऐवा रैन ने बुरी खबर दी। NXT के हालिया शो में बैकस्टेज ऐवा ने बताया कि हेरिटेज कप से जुड़े मैच का DQ से अंत नहीं हो सकता। इसी वजह से लेक्सिस विजेता नहीं माने जाएंगे। ऐवा ने उनसे कप ले लिया और इसे चार्ली को वापस दे दिया। किंग इससे बेहद निराश हो गए थे।WWE ने इस बैकस्टेज सैगमेंट की वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। इसी बीच ज्यादातर फैंस लेक्सिस ने हेरिटेज कप वापस लेने के कारण खुश नहीं थे। उन्होंने WWE की कड़ी आलोचना की। इसी बीच एक फैन ने द रॉक की बेटी ऐवा को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें रिटायर होने और WWE से जाने के लिए कहा। फैन का इस तरह से गुस्सा होना बताता है कि उन्हें लेक्सिस के हेरिटेज कप चैंपियन होने पर कितनी खुशी थी। उस फैन ने लिखा,"ऐवा निराश करती हैं। उन्हें रिटायर होने की जरूरत है। WWE में उनके दिन अब पूरे हो चुके हैं।"आप नीचे WWE की पोस्ट और इसपर फैन का जवाब देख सकते हैं:WWE NXT New Year's Evil पर लेक्सिस किंग को मिलेगा हेरिटेज कप के लिए मैचऐवा रैन ने लेक्सिस किंग से हेरिटेज कप लेने और इसे चार्ली डेम्पसी को देने के बाद एक बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने बताया कि लेक्सिस को दोबारा मौका मिलेगा। उन्होंने 7 जनवरी 2025 को होने वाले NXT New Year's Evil के लिए बड़ा मैच तय कर दिया। उन्होंने बताया कि किंग और चार्ली के बीच इस शो में मैच होगा, जहां NXT हेरिटेज कप दांव पर होगा। इसमें सडन डेथ शर्त जोड़ी गई है। देखना होगा कि यह मैच कैसा रहता है। View this post on Instagram Instagram Post