"हे भगवान"- मौजूदा चैंपियन की खूबसूरती पर फिदा हुआ WWE फैन, कमेंट करके तारीफों के बांधे पुल

Ujjaval
स्टैफनी वकेर ने फोटो डाली (Photo: Stephanie Vaquer Instagram & WWE.com)
स्टैफनी वकेर ने फोटो डाली (Photo: Stephanie Vaquer Instagram & WWE.com)

Fan Praises Stephanie Vaquer Beauty: WWE के NXT ब्रांड में इस समय स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) धमाकेदार प्रदर्शन कर रही हैं। वो अपने काम से खूब नाम कमा रही हैं और NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप भी होल्ड कर रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने एक फोटो डाली और इसपर फैन ने उनकी तारीफों के पुल बांधे।

Ad

स्टैफनी वकेर ने कुछ समय पहले ही NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल पर कब्जा किया था। उन्होंने इस चैंपियनशिप के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटो डाली और कैप्शन द्वारा अपने संघर्षों के बारे में बात की। उन्होंने कहा,

"मुझे तबाह करने और मुझे खराब परिस्थिति में रखने की कोशिश की गई लेकिन मैंने उस हैल को अपना घर बना लिया। मैं आग बन चुकी हूं और अब मैं मेरे रास्ते में आने वाली सभी चीजों को जला दूंगी।"

आप नीचे स्टैफनी वकेर की फोटो देख सकते हैं:

Ad

स्टैफनी वकेर की इस पोस्ट पर फैंस के अलग-अलग तरह के कमेंट आए। इसी बीच एक फैन ने बताया कि उन्होंने स्टैफनी से खूबसूरत महिला नहीं देखी है। वो मौजूदा चैंपियन पर फिदा हो गए और तारीफ करते हुए कहा,

"हे भगवान! एक महिला इतनी ज्यादा खूबसूरत कैसे हो सकती है?"

आप नीचे फैन का कमेंट देख सकते हैं:

स्टैफनी वकेर की पोस्ट पर कमेंट (Photo: WWE.com)
स्टैफनी वकेर की पोस्ट पर कमेंट (Photo: WWE.com)

WWE स्टार स्टैफनी वकेर ने चैंपियनशिप कब जीती थीं?

स्टैफनी वकेर ने WWE में कुछ महीनों पहले ही डेब्यू किया था और वो आते ही प्रभावित करने में सफल हुईं। उनकी NXT विमेंस नार्थ अमेरिकन चैंपियन फैलन हेनली के साथ स्टोरीलाइन शुरू हुई। NXT Vengeance Day 2025 में आखिर स्टैफनी को फैलन के खिलाफ लड़ने और चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिला। इस मुकाबले में स्टैफनी ने तगड़ा प्रदर्शन किया।

Ad

स्टैफनी वकेर ने फैटल इन्फ्लुएंस को दखल देने से रोका। उनके लिए यहां से चीजें बेहद आसान हो गई। उन्होंने फैलन को इसके बाद अपना फिनिशर स्पाइरल ट्रैप दिया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ वो नई NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बन गईं। वकेर का टाइटल रन अभी सिर्फ शुरू ही हुआ है और फैंस उनसे एक तगड़े रन की उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications