John Cena Fan Reaction: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) हील टर्न लेने के बाद इस हफ्ते Raw में पहली बार नज़र आए थे। जॉन ने प्रोमो देते हुए फैंस की धज्जियां उड़ा दी थी। इसके साथ ही उन्होंने एक बच्चे का भी दिल तोड़ दिया था। सीना द्वारा उस बच्चे को भला-बुरा कहे जाने से ठीक पहले का उसका रिएक्शन वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बता दें, उस फैन ने हूबहू सीनेशन लीडर जैसा कॉस्टयूम पहन रखा था। इसके बावजूद दिग्गज ने उसकी बेइज्जती करते हुए बाकी फैंस की तरह उसे 'बेकार अस्वस्थ रिश्ता' बता दिया था।
जॉन सीना की बातें सुनकर वो फैन बिल्कुल शॉक रख गया था। बता दें, इस फैन ने जॉन द्वारा दिल तोड़े जाने से ठीक पहले उन्हें 'आई लव यू' कहा था। ऐसा लग रहा है कि यह बच्चा सीना का बहुत बड़ा फैन है। हालांकि, सीनेशन लीडर द्वारा किए बुरे बर्ताव ने जरूर इस बच्चे का दिल तोड़ दिया होगा। देखा जाए तो जॉन सीना यही रूकने वाले नहीं हैं और वो आने वाले समय में फैंस की बेइज्जती करना जारी रख सकते है
आप नीचे उस फैन का रिएक्शन देख सकते हैं:
WWE Raw में अगले हफ्ते एक बार फिर होना है जॉन सीना और कोडी रोड्स का आमना-सामना
जॉन सीना ने इस हफ्ते WWE Raw में केवल फैंस की बेइज्जती नहीं की थी बल्कि उनका अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से आमना-सामना भी देखने को मिला था। इस दौरान कोडी ने सीना के नए हील कैरेक्टर की धज्जियां उड़ा दी थी। रोड्स ने जॉन को धमकी भी दी थी कि अगर वो WrestleMania में अपने पुराने रूप में नहीं आते हैं तो वो उन्हें रिटायर कर देंगे। गौर करने वाली बात यह है कि इस सैगमेंट के दौरान जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच ब्रॉल देखने को नहीं मिला था। यही नहीं, इस दौरान द रॉक का जिक्र भी नहीं किया गया था। अगले हफ्ते Raw में जॉन और कोडी का एक बार फिर आमना-सामना होना है। संभव है कि इस बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है। हालांकि, कहना मुश्किल है कि रॉक रेड ब्रांड में अगले हफ्ते नज़र आएंगे या नहीं।