WWE Raw में हुई बड़ी गलती पर फैंस का फूटा गुस्सा, हुई कड़ी आलोचना; आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
Raw में बड़ा बोच हुआ (Photo: WWE.com)
Raw में बड़ा बोच हुआ (Photo: WWE.com)

Fans Angry Botch Raw Main Event: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड साधारण रहा। शो में कुछ बड़े मैच हुए और मेन इवेंट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच Elimination Chamber का क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में सैथ की जीत हुई। मुकाबला अच्छा रहा लेकिन एक तगड़ा बोच हुआ। एक मौका आया, जब सैथ ने फिन को पेडिग्री लगाकर पिन किया और रेफरी ने काउंट किया। रेफरी ने अचानक से काउंट रोक दिया, जबकि फिन ने किकआउट ही नहीं किया था। इसी की कड़ी आलोचना हो रही है और फैंस गुस्सा दिखा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम बड़े बोच पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Raw में हुए बड़े बोच पर फैंस ने की कड़ी आलोचना

Ad

(उन्होंने मैच को मास्टरक्लास बनाने का प्रयास किया लेकिन बोच पिन और कुछ तगड़े मूव्स का खराब तरीके से उपयोग करने के कारण वो थोड़े पीछे रह गए।)

Ad

(क्या यह रेफरी की गलती थी? मुझे समझ आ रहा है कि ऑडियंस को कैसा लग रहा होगा लेकिन यह फिन बैलर द्वारा किया गया लेट किकआउट था।)

Ad

(यह Money in the Bank में सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट के बीच हुए मैच में पिन और किकआउट वाले बोच की तरह ही बेहद खराब है। हालांकि, मैच धमाकेदार था।)

Ad

(खराब बोच देखने को मिला। शायद कोई बड़ा स्पॉट होने वाला होगा, वरना मैच को वहीं खत्म हो जाना चाहिए था। सैथ रॉलिंस की जीत हुई, तो फिर उससे उतना फर्क नहीं पड़ना चाहिए था।)

Ad

(सैथ रॉलिंस एक प्रो हैं, क्योंकि यह साफ तौर पर बोच था लेकिन जिस तरह से वो निराश दिखे और रेफरी से सवाल किया, उसने मोमेंट को बनाए रखा। उन्होंने ऐसा महसूस होने दिया कि यह ड्रामा का एक हिस्सा है।)

Ad

(बड़ी बात यह है कि यह पिछले साल WWE Money in the Bank में हुए पिनफॉल बोच की तरह ही है लेकिन उस समय जजमेंट डे के दूसरे सदस्य थे। सैथ रॉलिंस को फ्लैशबैक आ गया होगा। इसी वजह से उनका ऐसा रिएक्शन आया।)

Ad

(WWE रेफरी एक पल के लिए भूल ही गए थे कि पिन किस तरह से किया जाता है।)

(रेफरी ने एक बार फिर से गलती कर दी और यह पहली बार नहीं हुआ है। उन्होंने मेन इवेंट मैचों में भी ऐसा किया है।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications