Fans Angry Solo Sikoa Attack Cody Rhodes: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और जे उसो का सामना टामा टोंगा और जेकब फाटू से टैग टीम मैच में हुआ। इस मैच में रोड्स और जे ने जीत प्राप्त की। मुकाबले के बाद सोलो सिकोआ ने अचानक वापसी करके रिंग में मौजूद कोडी रोड्स की हालत खराब कर दी। सोलो को फैंस मिस कर रहे थे लेकिन कोई इस तरह से उन्हें वापसी करके अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के साथ स्टोरी शुरू करते हुए नहीं देखना चाहता था।
फैंस का अब सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट रहा है। कोई खुश नहीं है कि सोलो और कोडी के बीच फिर से दुश्मनी देखने को मिल रही है। कुछ लोग इसे ट्रिपल एच द्वारा किया गया आलस मान रहे हैं। इसके साथ ही कुछ को लगता है कि कोडी रोड्स और केविन ओवेंस ने चैंपियनशिप को खास बनाने के लिए जो मेहनत की थी, वो बर्बाद हो गई। इस आर्टिकल में हम सोलो की वापसी और कोडी पर अटैक करने को लेकर आई WWE फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।
WWE SmackDown में सोलो सिकोआ का वापसी करके कोडी रोड्स पर हमला करना फैंस को पसंद नहीं आया
(आप उस जॉबर को वापस लेकर आए हैं, जो लड़ना नहीं जानते और ना ही प्रोमो कट कर सकते हैं। आप उन्हें कोडी रोड्स से दोबारा हारने के लिए लाए हैं।)
(सोलो सिकोआ की 6 जनवरी के बाद की पूरी स्टोरीलाइन काफी कन्फ्यूजन पैदा कर रही है। एक बार फिर से कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ का बोरिंग मैच होने वाला है?)
(अब हमें फिर से सोलो सिकोआ vs कोडी रोड्स मैच टाइटल के लिए देखने को मिलेगा। क्यों? यह एकदम आलस है।)
(कोडी रोड्स और केविन ओवेंस ने टाइटल को खास बनाने के लिए जो भी मेहनत की, उसे ट्रिपल एच ने सोलो सिकोआ को दोबारा बेबीसीट करने के लिए पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। इस समय आप कह भी नहीं सकते कि यह लोग कुछ अलग बुक कर रहे हैं। सुपरस्टार्स बिना किसी कारण के चीजें कर रहे हैं और किसी को फायदा नहीं मिल रहा।)
(कृपया नहीं! हम सोलो सिकोआ vs कोडी रोड्स मैच WWE WrestleMania में नहीं चाहते हैं। हम सीएम पंक vs कोडी रोड्स चाहते हैं।)