"Roman Reigns वापसी करेंगे"- कट्टर दुश्मनों के खतरनाक मैच के ऐलान पर WWE फैंस खुश, प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

Ujjaval
क्या रोमन रेंस की वापसी होगी? (Photo: WWE.com)
क्या रोमन रेंस की वापसी होगी? (Photo: WWE.com)

Fans Happy CM Punk vs Seth Rollins Announced: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ। दोनों को रोकना सिक्योरिटी और ऑफिशियल्स के लिए मुश्किल हो रहा था। एडम पीयर्स ने इसी के कारण अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच बुक कर दिया। दोनों ही कट्टर दुश्मन अब खतरनाक स्टील केज में आमने-सामने होंगे।

Ad

फैंस मुकाबले को लेकर बेहद खुश दिख रहे हैं। इसी बीच ज्यादातर फैंस का मानना है कि अगले हफ्ते रोमन वापसी करेंगे और इस स्टील केज मैच में दखल देंगे। इस आर्टिकल में हम सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच के ऐलान और रोमन रेंस की वापसी के कयास लगाते हुए आई फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ पर नज़र डालेंगे।

WWE फैंस सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच से हुए खुश और रोमन रेंस की वापसी के लगाए कयास

Ad

(रोमन रेंस जरूर अगले हफ्ते Raw में वापसी करेंगे। इस मैच का अंत DQ में हो सकता है।)

Ad

(मैं अभी से बोल रहा हूं कि रोमन रेंस वापसी करेंगे और वो सैथ रॉलिंस की हार का कारण बन सकते हैं। इससे WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट सेटअप हो जाएगा।)

Ad

(शानदार! सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में Raw के दौरान स्टील केज में आमने-सामने आएंगे। काफी खतरनाक सफर होगा। कौन जीतेगा?)

Ad

(हम उम्मीद करते हैं कि रोमन रेंस इस मैच में वापसी करेंगे। यह शानदार होगा। इससे WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट सेटअप हो पाएगा।)

Ad

(मैं सैथ रॉलिंस और सीएम पंक को स्टील केज मैच में अगले हफ्ते फाइट करते हुए देखने की उम्मीद नहीं कर रहा था।)

Ad

(रोमन रेंस स्टील केज का डोर बंद करेंगे और फिर दोनों ही दुश्मनों की हालत खराब कर देंगे।)

Ad

(WWE Raw अब PLE लेवल के शोज़ देना शुरू कर रहा है। अच्छी बात है। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में स्टील केज मैच होगा।)

Ad

(कोई यह मैच नहीं जीतेगा। रोमन रेंस दोनों लोगों को धराशाई कर देंगे। इससे WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट मैच सेटअप हो जाएगा।)

(सीएम पंक ने पिछले 6 महीने में WWE में मौजूद हर तरह का केज मैच लड़ लिया है। वो Hell in a Cell, WarGames, Elimination Chamber और अब स्टील केज में आएंगे। सीएम पंक शायद एक सच्चे केज फाइटर हैं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications