WWE में फेमस स्टार के धोखे से चैंपियन बनने पर फैंस हुए गदगद, आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
WWE SmackDown में नया चैंपियन मिला (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में नया चैंपियन मिला (Photo: WWE.com)

Fans Happy Tiffany Stratton Title Win: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। 2025 का यह पहला ब्लू ब्रांड का शो था और यहां टाइटल चेंज हो गया। टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) ने आखिर नाया जैक्स पर अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके WWE विमेंस चैंपियनशिप जीत ली। फैंस को उनकी यह जीत काफी पसंद आई।

Ad

पहले उन्होंने नाया को टाइटल रिटेन रखने में मदद की और फिर उन्हें धोखा देकर कैश-इन किया। हर एक फैन टिफनी की जीत से गदगद है और उन्हें जीत का हकदार मान रहे हैं। सभी ने स्ट्रैटन को बधाई दी और कहा कि टिफी टाइम शुरू हो गया है। इस आर्टिकल में हम टिफनी स्ट्रैटन के चैंपियन बनने पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

SmackDown में नई WWE विमेंस चैंपियन मिलने पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(टिफनी स्ट्रैटन सही मायने में विमेंस चैंपियन हैं और उन्होंने मेन रोस्टर पर एक साल के अंदर यह किया है। वो शानदार हैं।)

Ad

(नया साल आ गया है और 29 दिसंबर के बाद से ही पूरी दुनिया में नए चैंपियन देखने का दौर आ गया है। टिफनी स्ट्रैटन आखिर WWE विमेंस चैंपियन बन गईं। टिफी टाइम आ गया है।)

Ad

(टिफनी स्ट्रैटन ने Money in the Bank ब्रीफकेस के साथ अच्छा काम किया है। वो इस रन की हकदार हैं, खासकर शार्लेट फ्लेयर की वापसी के समय के बीच।)

Ad

(यह मैच अच्छा था। मैं नेओमी को जीतते हुए देखना चाहता था लेकिन इसी बीच मैं खुश हूं कि नेओमी की कीमत पर टिफी टाइम नहीं आया। टिफनी स्ट्रैटन को बधाई हो।)

Ad

(टिफनी स्ट्रैटन के कैश-इन के चलते नई विमेंस चैंपियन मिल गई और नाया जैक्स के 153 दिन के खतरनाक रन का अंत हुआ। 2025 की क्या शानदार शुरुआत हुई है।)

Ad

(यह इतिहास का सबसे अच्छा प्लॉट ट्विस्ट था, भले ही इसकी पहले से उम्मीद लगाई जा रही थी। टिफनी स्ट्रैटन ने आखिर कंट्रोल हासिल कर लिया है और विमेंस चैंपियन बन गई हैं। मैं उनके लिए खुश हूं, भले ही मुझे नाया जैक्स के लिए थोड़ा दुख हो रहा है।)

(टिफनी स्ट्रैटन को नई WWE विमेंस चैंपियन बनने पर बधाई। भगवान को धन्यवाद क्योंकि उन्होंने यह मोमेंट होने दिया। यह सबकुछ है, यह टिफी टाइम है।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications