"खराब चैंपियनशिप रन"- नए चैंपियन मिलने & WWE स्टार्स की करारी हार पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw में नए चैंपियन मिलने पर फैंस खुश (Photo: WWE.com)
WWE Raw में नए चैंपियन मिलने पर फैंस खुश (Photo: WWE.com)

Viking Raiders Championship Win Fans Reaction: WWE Raw के हालिया एपिसोड का मेन इवेंट एकदम ही धमाकेदार साबित हुआ। जजमेंट डे (Judgement Day) के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर लगाई। उनका सामना वॉर रेडर्स (War Raiders) से हुआ और बवाल मचा। अंत में वॉर रेडर्स ने जीत दर्ज की और जजमेंट डे की बादशाहत का अंत कर दिया। फैंस को यह चीज काफी पसंद आई। कुछ ने वॉर रेडर्स को बधाई दी और कहा कि सबसे खराब टाइटल रन का आखिर अंत हो गया। इस आर्टिकल में हम वॉर रेडर्स की वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीत पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE Raw में वॉर रेडर्स की वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीत पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(आखिर वॉर रेडर्स नए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बन गए। टैग टीम टाइटल अब फ्री हैं और उन्हें किसी के भी द्वारा बंधक नहीं बनाया गया है।)

(वॉर रेडर्स के एरिक और आईवार को नए WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बनने पर बधाई।)

(WWE को वॉर रेडर्स को टैग टीम चैंपियनशिप हर हफ्ते डिफेंड करने के लिए बुक करना चाहिए, खासकर उसके बाद, जो उन्होंने हमें फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के साथ दिया।)

(वॉर रेडर्स की तारीफ बनती है, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ समय के सबसे खराब टैग टीम टाइटल रन में से एक को खत्म कर दिया।)

(वॉर रेडर्स अपनी चीजों को करने में एकदम शानदार हैं और सभी स्पॉट्स हिट करते हैं। आईवार के हैंडस्टैंड से लेकर पेले किक एवं कार्टव्हील और एरिक के घुटने तक सबकुछ शानदार था। वो क्राउड को पॉप करने के लिए मजबूर करते हैं, जो उनके बेबीफेस के तौर पर कद को बढ़ाता है। वो इस जीत के हकदार थे।)

(अब क्योंकि फिन बैलर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हार गए हैं, तो उन्हें जजमेंट डे छोड़ देना चाहिए। उन्हें एक प्रॉपर सोलो रन चाहिए। मैं उन्हें सीएम पंक, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन समेत अन्य लोगों के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहता हूं। मुझे अब फिन बैलर का सोलो रन चाहिए।)

(उम्मीद है कि इससे टैग टीम चैंपियनशिप पर थोड़ा ध्यान जाएगा। WrestleMania तक चले पहले क्वार्टर के अलावा टैग टीम रेसलिंग के लिए यह साल उतना अच्छा नहीं रहा है।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications