Raw में John Cena के धमाकेदार प्रोमो & WWE चैंपियन की धमकी के बाद फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
जॉन सीना-कोडी रोड्स का सैगमेंट बेहतरीन था (Photo: WWE.com)
जॉन सीना-कोडी रोड्स का सैगमेंट बेहतरीन था (Photo: WWE.com)

Fans Happy Reaction John Cena-Cody Rhodes Promo: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी तगड़ा रहा। शो में जॉन सीना का धमाकेदार सैगमेंट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। जॉन ने इसी बीच फैंस द्वारा उनके प्रति हुए खराब बर्ताव का जिक्र किया। सीना ने बताया कि अब उन्हें किसी की परवाह नहीं है। बाद में WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स ने आकर फैंस का सपोर्ट किया और जॉन को धमकी दी। इस सैगमेंट में सीना को काफी बू मिली, वहीं रोड्स को बेबीफेस के तौर पर ब्रूसेल के फैंस का सपोर्ट मिला। इस सैगमेंट पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस आर्टिकल में हम जॉन सीना और कोडी रोड्स के सैगमेंट पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Raw में जॉन सीना और कोडी रोड्स के सैगमेंट पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Ad

(मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं जॉन सीना के लिए इस तरह की प्रतिक्रिया देख पाऊंगा और वो भी उनके आखिरी साल में। फैंस का बू करना और सॉन्ग गाना, यह एकदम परफेक्ट है। जॉन सीना का शांति वाला चेहरा देखने को मिला। मुझे रेसलिंग से प्यार है।)

Ad

(यह पिछले कुछ समय के सबसे महान शुरुआती सैगमेंट में से एक है। जॉन सीना ने अपने सबसे बेस्ट प्रोमो में से एक कट किया और माइक पर बवाल मचा दिया। कोडी रोड्स भी वहां आए थे।)

Ad

(WWE में कोडी रोड्स और जॉन सीना की इस दुश्मनी से कम समय में जो तगड़ी एनर्जी प्राप्त की है, वो एकदम जबरदस्त है। कोई भी इस लेवल पर ऐसा नहीं कर सकता। कोडी रोड्स और जॉन सीना रिंग में थे। काश मैं भी यह एनर्जी महसूस कर पाता, क्योंकि टीवी से देखने पर यह जबरदस्त था।)

Ad

(जॉन सीना और कोडी रोड्स के सैगमेंट ने धमाल कर दिया। WWE में अभी क्रिएटिव राइटिंग और स्टोरीटेलिंग एकदम जबरदस्त है। ट्रिपल एच और द रॉक चीजों को एकदम ही अलग लेवल पर लेकर जा रहे हैं। बेल्जियम के ब्रूसेल का क्राउड तगड़ा था।)

(जॉन सीना ने अपने करियर के सबसे बेस्ट प्रोमो में से एक कट किया, जहां उन्होंने फैंस की 20 साल के इस खराब रिश्ते के लिए धज्जियां उड़ाई। कोडी रोड्स को देखकर ऐसा महसूस हुआ, जैसे वो सबसे बड़े बेबीफेस हैं, जो फैंस के लिए उनके पूर्व हीरो के सामने खड़ा है। यह एकदम ही शानदार सैगमेंट था।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications