WWE का अगला पीपीवी फास्टलेन(Fastlane) होने वाला है और 21 मार्च को इस बड़े पीपीवी का आयोजन होगा। WWE ने इस पीपीवी के लिए रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में काफी बिल्डअप किया है और अब 3 बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया है। WWE ने इस बार रॉ(Raw) में कुछ चौंकाने वाले मैचों का ऐलान किया है और रिंग में काफी बवाल होने वाला है। यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए थाWWE Fastlane के लिए तीन मैचों का हुआ ऐलानद फीन्ड और रैंडी ऑर्टन की राइवलरी काफी लंबे समय से चल रही है और पिछले साल TLC के बाद से द फीन्ड रिंग में नजर नहीं आए है। पिछले कुछ महीनों से रैंडी ऑर्टन को एलेक्सा ब्लिस ने काफी परेशान किया है। एलेक्सा ब्लिस के कारण रैंडी ऑर्टन को कई मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। एलेक्सा ब्लिस और रैंडी ऑर्टन की ये राइवलरी अब रिंग में पहुंच गई है क्योंकि WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच तय कर दिया है। THIS SUNDAY at #WWEFastlane @RandyOrton will go one-on-one with @AlexaBliss_WWE!https://t.co/QTdrehuzvj— WWE (@WWE) March 16, 2021यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना फिनिशिंग मूव बदलने के बाद काफी ज्यादा सफलता मिलीशेन मैकमैहन और ब्रॉन स्ट्रोमैन की फ्यूड पिछले कुछ हफ्तों से शुरू हुई है हालांकि इसे बिल्ड करने में काफी कम समय लिया गया है। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में शेन मैकमैहन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की जमकर बेइज्जती की थी और इससे स्ट्रोमैन काफी गुस्से में आ गए थे। पहले लगा था कि इऩ दोनों सुपरस्टार्स का मैच WrestleMania 37 के लिए बिल्ड किया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। WWE ने Fastlane पीपीवी के लिए इन दोनों के बीच मैच का ऐलान भी कर दिया है। THIS SUNDAY at #WWEFastlane @BraunStrowman collides with @shanemcmahon!https://t.co/K1UJe56Sjt— WWE (@WWE) March 16, 2021ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीपिछले कई महीनों से रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि Fastlane में ड्रू मैकइंटायर और शेमस का मैच हो सकता है। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच भी मैच ऑफिशियल इस पीपीवी के लिए कर दिया गया है। शेमस और मैकइंटायर की राइवलरी जनवरी महीने से चली आ रही है और पिछले कुछ हफ्तों से Raw में दोनों ने काफी अच्छे मैच दिए है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि Fastlane में भी ये दोनों सुपरस्टार्स एक धमाकेदार मैच दें और रिंग में धमाका करें।The Road to #WrestleMania continues for @DMcIntyreWWE as the former #WWEChampion goes one-on-one with @WWESheamus THIS SUNDAY at #WWEFastlane streaming live on @peacockTV & @WWENetwork!https://t.co/egiOlfxyT8— WWE (@WWE) March 16, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।