इस रविवार (भारत में मंडे) को फास्टलेन (Fastlane 2021) होना है और इस पीपीवी से पहले WWE ने रॉ (Raw) में तीन मैच जोड़े हैं। इनमें से एक मैच में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की भिड़ंत होगी। Fastlane से पहले Raw में एलेक्सा ब्लिस ने रैंडी ऑर्टन को पीपीवी में उनसे छुटकारा पाने का मौका दिया था। एक नजर डालते हैं उन 5 तरीकों पर जिससे कि इन दोनों के बीच का मैच समाप्त हो सकता है।
यह भी पढ़ें: WWE Fastlane 2021 से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी
#5 Fastlane में रैंडी ऑर्टन से बदला लेने के लिए द फीन्ड की वापसी
द फीन्ड (The Fiend) को WWE टीवी में देखे तीन महीने हो चुके हैं। उन्होंने TLC 2021 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ा था। इन दोनों के बीच हुए मुकाबले ने पीपीवी को हेडलाइन किया था और इसको लेकर सवाल भी खड़े किए गए थे, लेकिन मैच की फिनिश ने उन सवालों पर लगाम लगाने का काम किया था। पिछली बार फीन्ड का सामना करते हुए ऑर्टन ने उन्हें आग के हवाले कर दिया था।
यह भी पढ़ें: WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने द फीन्ड के बारे में दिया बड़ा बयान
Fastlane 2021 के लिए एलेक्सा ब्लिस और रैंडी ऑर्टन के बीच लंबा बिल्डअप किया गया है। TLC 2020 के बाद ब्लिस ने वापसी की और तब से वह ऑर्टन के पीछे पड़ी हैं। एलेक्सा ब्लिस ने लगातार कहा है कि द फीन्ड वापसी करेंगे और रैंडी ऑर्टन का मानना है कि वह वापसी नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना फिनिशिंग मूव बदलने के बाद काफी ज्यादा सफलता मिली
पहले चर्चा थी कि द फीन्ड Royal Rumble में वापसी करेंगे और रैंडी ऑर्टन का सामना करेंगे, लेकिन प्लान में बदलाव के कारण ऐसा नहीं हुआ। WrestleMania में ऐज (Edge) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला होने के कारण अब रैंडी ऑर्टन को भी एक अच्छे विपक्षी की तलाश होगी। Fastlane में द फीन्ड के लिए WWE में वापसी करना सबसे उचित समय होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।