WWE फास्टलेन 2021(Fastlane 2021) अब बस कुछ ही घंटों बाद शुरू होने वाला है और इसमें काफी सारे बड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। WWE ने इस पीपीवी के लिए सभी तैयारियां की है और रेड ब्रांड, ब्लू ब्रांड में शानदार बिल्डअप देखने को मिला है। रेसलमेनिया 37(WrestleMania 37) से पहले ये अंतिम पीपीवी होगा और इस पर सभी की नजरें रहेंगी।
यह भी पढ़ें: WWE पर फूटा दिग्गज का गुस्सा, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 129 किलो का सुपरस्टार बनेगा यूनिवर्सल चैंपियन?
WrestleMania 37 के लिए कई मैचों का ऐलान हो चुका हैं लेकिन इस पीपीवी के बाद और भी नई स्टोरीलाइन्स सामने आ सकती हैं। इसके अलावा रोड टू WrestleMania के तहत इस पीपीवी में बड़े सरप्राइज फैंस को देखने को मिल सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो Fastlane 2021 में फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है
WWE Fastlane 2021 को कब, कहां देखें LIVE
Fastlane 2021 का आयोजन सेंट पीटर्सबर्ग फ्लोरिडा के ट्रॉपिकाना फील्ड में होने वाला है,जहां इससे पहले कई पीपीवी हो चुके हैं। WWE के फैंस इस शो को भी ठंडरडॉम के जरिए देख पाएंगे। Fastlane 2021 में फैंस नहीं होंगे लेकिन WWE ने अभी तक बिना फैंस के जबरदस्त काम किया है।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए
WWE Fastlane 2021 पीपीवी 21 मार्च (भारत में 22 फरवरी) को होने वाला है। इस पीपीवी के मेन शो की शुरुआत सुबह 4.30 बजे से शुरू हो जाएगी। Fastlane 2021 का लाइव टेलीकास्ट Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश पर जबकि Ten3/Ten 3HD पर हिंदी में लाइव देख सकते हैं।
WWE Fastlane 2021 का मैच कार्ड
-रोमन रेंस VS डेनियल ब्रायन(यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
-बिग ई VS अपोलो क्रूज(आईसी चैंपियनशिप मैच)
-रिडल VS अली(यूएस चैंपियनशिप मैच)
-नाया जैक्स, शायना बैजलर VS बियांका ब्लेयर, साशा बैंक्स
-शेमस VS ड्रू मैकइंटायर(नो होल्ड्स बार्ड मैच)
-एलेक्सा ब्लिस VS रैंडी ऑर्टन
-सैथ रॉलिंस VS नाकामुरा
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।