Fastlane 2023: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) के आयोजन में कुछ दिन ही बाकी हैं। इस शो के लिए 5 तगड़े मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। शो में कुछ टैग टीम और चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाले हैं। सभी के मन में सवाल होगा कि इन मैचों का नतीजा किस ओर जा सकता है। इस आर्टिकल में हम Fastlane 2023 इवेंट में होने वाले मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले हैं।- WWE Fastlane 2023 में LWO vs Bobby Lashley और Street Profits (6 मैन टैग टीम मैच) View this post on Instagram Instagram PostLWO के रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार और जोएक्विन वाइल्ड का सामना बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से देखने को मिलेगा। लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच थोड़ी दरार देखी गई थी लेकिन अब वो दोबारा साथ आ गए हैं। LWO फैक्शन के सदस्य मैच में जरूर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को अभी डॉमिनेंट टीम के रूप में बिल्ड किया जा रहा है। ऐसे में WWE उन्हें इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए बुक कर सकता है। LWO को एक हार से उतना फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन लैश्ले की टीम को इसके द्वारा अच्छा मोमेंटम मिलेगा।संभावित नतीजा: बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत हो सकती है- इयो स्काई vs शार्लेट फ्लेयर vs ओस्का (WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच) View this post on Instagram Instagram Postइयो स्काई, शार्लेट फ्लेयर और ओस्का के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। तीनों ही रेसलर्स अपनी बेहतरीन स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में उनका यह ट्रिपल थ्रेट मुकाबला जबरदस्त साबित हो सकता है। मैच में हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है।डैमेज कंट्रोल के सदस्यों का दखल भी यहां संभव है। इयो स्काई को चैंपियन बने हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और WWE उन्हें अभी चैंपियन बनाए रखना चाहेगा। ऐसे में वो किसी तरह से शार्लेट फ्लेयर और ओस्का जैसी दिग्गजों को पराजित करते हुए जीत दर्ज कर सकती हैं।संभावित नतीजा: इयो स्काई टाइटल रिटेन रख सकती हैं- जजमेंट डे vs जे उसो और कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postजजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट का सामना जे उसो और कोडी रोड्स से देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमों के बीच स्टोरीलाइन बेहतरीन रही है और अब वो Fastlane 2023 में टैग टीम टाइटल मैच को खास बनाने की पूरी कोशिश करते हुए नज़र आएंगे।जे उसो और कोडी रोड्स सिंगल्स स्टार्स हैं और आगे WWE उन्हें अलग ही रखना चाहेगा। ऐसे में अभी दोनों ही स्टार्स का जजमेंट डे के सदस्यों के खिलाफ जीतने का चांस कम है। रिया रिप्ली, डॉमिनिक मिस्टीरियो या जेडी मैकडॉनघ के दखल का फायदा बैलर और प्रीस्ट को मिल सकता है और वो मैच जीत सकते हैं।संभावित नतीजा: जजमेंट डे के सदस्य टाइटल रिटेन रख सकते हैं- सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच) View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच दुश्मनी काफी ज्यादा रोचक रही है। नाकामुरा के कैरेक्टर वर्क द्वारा यह स्टोरीलाइन बेहतर बनी है। अब दोनों के बीच मैच में लास्ट मैन स्टैंडिंग जैसी खतरनाक शर्त जुड़ गई है। मैच में शिंस्के पूरी तरह से सैथ की कमर को निशाना बना सकते हैं।सैथ रॉलिंस भी यहां अच्छा प्रदर्शन करके नाकामुरा को कड़ी टक्कर दे सकते हैं और अंत में एक बड़ी जीत हासिल करते हुए टाइटल रिटेन रख सकते हैं। WWE अभी संभावित तौर पर टाइटल चेंज बुक नहीं करना चाहेगा। सैथ जरूर मैच जीत सकते हैं।संभावित नतीजा: सैथ रॉलिंस चैंपियनशिप अपने पास रख सकते हैं- WWE Fastlane 2023 में जॉन सीना और एलए नाइट vs जिमी उसो और सोलो सिकोआ View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना की जिमी उसो और सोलो सिकोआ के साथ स्टोरीलाइन काफी ज्यादा रोचक रही है। अब एलए नाइट भी इसमें शामिल हो गए हैं। नाइट को फैंस की ओर से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है और अब उन्हें WWE द्वारा जॉन सीना जैसे दिग्गज के साथ टीम में काम करने का मौका दिया जा रहा है।जॉन सीना और एलए नाइट बतौर टीम इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। जिमी उसो और सोलो सिकोआ को कम आंकना गलती होगी। दोनों जरूर बेबीफेस स्टार्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। अंत में सीना और नाइट जीत हासिल करते हुए फैंस को खुश कर सकते हैं।संभावित नतीजा: जॉन सीना और एलए नाइट की जीत हो सकती है