प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में जॉन सीना(John Cena) का बहुत बड़ा नाम है। अभी तक जॉन सीना सफल हो चुके हैं लेकिन एक वक्त था जब WWE हॉल ऑफ फेमर टोरी विल्सन(Torrie Wilson) ने जॉन सीना को एक जॉबर के रूप में रेफर कर दिया था। जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। जॉन सीना इस समय पार्ट टाइमर की भूमिका कंपनी में निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 37 से पहले हील टर्न लेकर फैंस को चौंका सकते हैं
विमेंस Royal Rumble मैच में इस बार टोरी विल्सन ने सरप्राइज एंट्री की थी। लेकिन वो जीतने में असफल रही थी। शायना बैजलर ने उन्हें एलिमिनेट किया था। WWE इतिहास में टोरी विल्सन का विमेंस डिवीजन में बहुत बडा़ नाम रहा है।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटका
जॉन सीना को लेकर दिग्गज ने की बड़ी बात
The Asylum Wrestling Store में हाल ही में एक वर्चुअल मीट के दौरान टोरी ने जॉन सीनो को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने उस समय की बात बताई जब जॉन सीना को टीज किया था। उन्होंने कहा,
ये काफी मजाकिया है। ये यूके टूर की बात है जब जॉन सीना इतने सफल नहीं थे। मैंने जॉन सीना को टीज किया था और बैकस्टेज उन्हें जॉबर कहा था। ऐसा तब किसी को कहा जाता है जब लगातार कोई हारता है। मुझे इस बात पर काफी गर्व महसूस हो रहा था क्योंकि इससे पहले किसी ने उन्हें जॉबर नहीं कहा होगा।
टोरी विल्सन ने ये बात साल 2002 की बताई है। उस समय जॉन सीना के करियर की शुरूआत ही हो रही थी। लेकिन इसके बाद लगातार उन्होंने सफलता हासिल की और आज वो रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े रेसलर हैं। पिछले दो दशकों से उन्होंने कंपनी में फेस के रूप में काम किया है। WWE को इस मुकाम तक ले जाने में जॉन सीना का बहुत बड़ा रोल रहा है।
पिछले कुछ सालों से कंपनी में अब जॉन सीना कम नजर आते हैं। वो एक पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। किसी बड़े पीपीवी में ही वो अब नजर आते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।