The Undertaker: WWE के इतिहास में ऐसे कई लम्हे रहे हैं, जिन्हें देखकर आज भी लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। इन्हीं में से एक लम्हा वो रहा जब रेसलमेनिया (WrestleMania 30) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने द अंडरटेकर (The Undertaker) की ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत किया था। अब WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नैश (Kevin Nash) ने इस स्ट्रीक को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Kliq This पॉडकास्ट पर केविन नैश ने कहा है कि लैसनर के हाथों अंडरटेकर की स्ट्रीक खत्म करवाना गलत फैसला था। केविन के अनुसार द डेडमैन की स्ट्रीक WrestleMania 31 में ब्रे वायट के हाथों समाप्त होनी चाहिए थी। केविन नैश ने कहा:
"अगर किसी सुपरस्टार को WrestleMania में द अंडरटेकर पर जीत मिलनी चाहिए थी तो उस रेसलर का नाम ब्रे वायट होना चाहिए था।"
आपको याद दिला दें कि WrestleMania 31 में The Undertaker ने ब्रे वायट को हराया था। उसके बाद भी उन्होंने कई यादगार मैच लड़े और आखिरकार 2020 में अपने करियर को अलविदा कह दिया था।
दूसरी ओर द अंडरटेकर ने काफी समय पहले कहा था कि उनकी स्ट्रीक रोमन रेंस के हाथों टूटी होती तो बेहतर होता। उन्होंने कहा:
"मेरे खिलाफ जीत ब्रॉक लैसनर को उतना फायदा नहीं पहुंचा पाई, जितना रोमन रेंस को पहुंचा सकती थी। मेरे लिए इसके लिए रोमन रेंस को चुना जाना चाहिए था।"
WWE Raw 30 में The Undertaker ने Bray Wyatt से क्या कहा था?
पिछले साल हुए Raw 30 में The Undertaker और ब्रे वायट ने मिलकर एलए नाइट को धराशाई किया था, जिसके बाद द डेडमैन ने वायट के कान में कुछ कहा था। SportsNet को दिए एक इंटरव्यू में अंडरटेकर ने वायट से कही गई बात का खुलासा करते हुए कहा:
"मैंने उनसे यही कहा कि मेरा फोन हमेशा ऑन रहता है और उन्हें कभी कुछ बात शेयर करनी हो तो वो बेझिझक कॉल लगा सकते हैं। वो अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए मुझे अपना अनुभव उनके साथ साझा करने में कोई समस्या नहीं है। वो एक शानदार लम्हा रहा और सब चीज़ें उसी अनुसार हुईं जैसा मैंने सोचा था।"
दुर्भाग्यवश ब्रे वायट अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, जिनका 24 अगस्त 2023 को निधन हो गया था। वायट अपने करियर में हमेशा डार्क कैरेक्टर्स में काम करते रहे और वो बिना कोई संदेह WWE में द अंडरटेकर की लिगेसी को आगे बढ़ा सकते थे।