WWE Hall of Famer ने Roman Reigns के भाई को दी बहुत ही अहम सलाह, सोशल मीडिया के जरिए कही बहुत बड़ी बात

WWE हॉल ऑफ फेमर ने कही ये बड़ी बात
WWE हॉल ऑफ फेमर ने कही यह बड़ी बात

WWE: WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी (Rikishi) ने हाल में अपने सबसे छोटे बेटे सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को इंस्टाग्राम के जरिए एक मैसेज भेजा जो काफी अच्छा था। सोलो सिकोआ ने 2018 में नॉक्स प्रो प्रमोशन में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। ये प्रमोशन कैलिफोर्निया में है।

इससे पहले सोलो ने गेम चेंजर रेसलिंग, हाउस ऑफ हार्डकोर और फ्यूचर स्टार्स ऑफ रेसलिंग में काम किया है। रिकिशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सोलो सिकोआ की तस्वीर लगाकर ये लिखा था।

कभी सीखना बंद मत करना।

इस समय सोलो सिकोआ ब्लडलाइन का हिस्सा हैं और रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में उनके ऊपर ही सभी की नज़र है। साथ ही वो एक अहम स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं जिसमें उनके साथ जिमी उसो हैं। ये दोनों Fastlane में जॉन सीना और एलए नाइट के साथ मैच लड़ने वाले हैं। WWE ने पिछले हफ्ते SmackDown के बाद आधिकारिक तौर पर इस मैच का ऐलान कर दिया था।

SmackDown के पिछले हफ्ते हुए एपिसोड में एलए नाइट ने जॉन सीना को बचाया था। जिमी उसो और सोलो सिकोआ ने जॉन सीना को निशाना बनाया हुआ था और बाद में एलए नाइट ने आकर उन्हें बचाया। इसके बाद उन्होंने Fastlane के टैग टीम मैच से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हुए मैच को ऑफिशियल कर दिया।।

WWE दिग्गज को John Cena के देर से आने पर हुई नाराजगी

WWE दिग्गज डच मेंटल ने हाल में Sportskeeda के शो Smack Talk में जॉन सीना के देर से आने को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने इस बारे में कहा कि उन्हें सुपरस्टार्स का लेट आना समझ नहीं आता है।

"यह रेसलर्स का लेट आना मेरी समझ से परे है। यह देर से आते हैं लेकिन जब भी आते हैं, तो कैमरे वहां मौजूद होते हैं, जैसे कि वो उनकी गाड़ी के आने का इंतजार कर रहे हो।"

उनकी बातों से ये बात कंफर्म हो जाती है कि वो इस तरह के लेट आने वाले स्टार से खासे नाखुश हैं। अब यह तो कंपनी ही बता सकती है कि वो इस तरह के सेगमेंट क्यों करती है और इसके पीछे उसकी क्या मंशा होती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment